- Hindi News
- बिजनेस
- निवेशकों के लिए नई खबर: RSB रिटेल इंडिया लाएगी IPO, सेबी के पास DRHP दाखिल
निवेशकों के लिए नई खबर: RSB रिटेल इंडिया लाएगी IPO, सेबी के पास DRHP दाखिल
Business News

दक्षिण भारत की प्रमुख बहु-ब्रांड रिटेल चेन आरबीएस रिटेल इंडिया लिमिटेड (RSB Retail India Ltd.) शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए बाजार नियामक SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिया है।
कंपनी इस IPO के जरिए लगभग 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें से 500 करोड़ रुपये की नई इक्विटी शेयरों की पेशकश होगी, जबकि प्रमोटर्स करीब 2.98 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) लाएंगे।
जुटाई गई राशि का उपयोग
-
लगभग 275 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में लगाए जाएंगे।
-
करीब 118 करोड़ रुपये नए स्टोर्स खोलने पर खर्च होंगे।
-
बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में उपयोग की जाएगी।
कंपनी का परिचय
-
स्थापना वर्ष: 2008
-
स्टोर नेटवर्क: 31 मार्च 2025 तक तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के 22 शहरों में 73 स्टोर।
-
प्रमुख ब्रांड्स: साउथ इंडिया शॉपिंग मॉल, आर.एस. ब्रदर्स, कांचीपुरम नारायणी सिल्क्स, डे रॉयल, वैल्यू ज़ोन हाइपर मार्ट।
-
वित्तीय स्थिति (FY25):
-
कुल आय: 2,694 करोड़ रुपये
-
शुद्ध लाभ: 104.4 करोड़ रुपये
-
भारतीय रिटेल मार्केट की तस्वीर
-
Technopak रिपोर्ट के अनुसार, FY25 तक भारत का रिटेल सेक्टर 92.6 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा।
-
इसमें परिधान और एक्सेसरीज की हिस्सेदारी लगभग 6.90 लाख करोड़ रुपये।
-
दक्षिण भारत का परिधान बाजार देश के कुल बाजार का 28%, जिसकी वैल्यू FY24 में 1.72 लाख करोड़ रुपये थी।
-
यह बाजार अगले पांच साल में 12% CAGR से बढ़कर FY29 तक 3.05 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद।
IPO के प्रबंधक
IPO को सफल बनाने के लिए कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, HDFC बैंक और IIFL कैपिटल सर्विसेज को प्रबंधक नियुक्त किया है।