- Hindi News
- बालीवुड
- प्रेमानंद महाराज को किडनी देने पर राज कुंद्रा ट्रोल, जवाब में बोले- “कम जज करो, प्यार ज्यादा करो”
प्रेमानंद महाराज को किडनी देने पर राज कुंद्रा ट्रोल, जवाब में बोले- “कम जज करो, प्यार ज्यादा करो”
Bollywood NEWS

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति, बिजनेसमैन राज कुंद्रा हाल ही में वृंदावन पहुंचे और वहां प्रेमानंद महाराज से मिले। इस दौरान शिल्पा ने उनसे शांति और मानसिक सुख के उपाय पूछे, जबकि राज कुंद्रा ने अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई।
राज कुंद्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और कई यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए उनका मजाक उड़ाया। ट्रोलिंग के बाद राज ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा:
“हम अजीब दुनिया में रहते हैं। जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपना एक हिस्सा देने का फैसला करता है, तो उसे पीआर स्टंट कहकर मजाक उड़ाया जाता है। अगर सहानुभूति एक स्टंट है, तो दुनिया इसे और देखे। अगर मानवता एक रणनीति है, तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपनाएं। मेरा पास्ट मेरे वर्तमान की चॉइसेज को खत्म नहीं करता। कम जज करो, आलोचना कम करो और प्यार ज्यादा करो। हो सकता है तुम भी किसी की जान बचा सको। राधे राधे।”
मुलाकात का संक्षिप्त विवरण:
राज कुंद्रा ने महाराज से कहा, “मैं जानता हूं कि आप 10-20 साल से किडनी फेल के साथ हैं। अगर मैं कभी आपके काम आ सकता हूं, तो आज मेरी एक किडनी आपके नाम।” इस पर प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे फिलहाल स्वस्थ हैं और उनकी किडनी को उनकी मर्ज़ी के बिना किसी चीज़ की आवश्यकता नहीं है।
अन्य सुर्खियां:
साथ ही, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा वर्तमान में ठगी के मामले को लेकर भी सुर्खियों में हैं। मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने कपल पर 60 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। यह मामला उनके बंद हो चुकी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने बिजनेस के लिए कुल 60.48 करोड़ रुपए दिए, लेकिन यह राशि निजी खर्चों में खर्च कर दी गई।