- Hindi News
- बालीवुड
- रजनीकांत की ‘कुली’ ने 2 दिन में कमाए 200 करोड़, 50 साल के करियर में पहली बार ऐसा धमाका
रजनीकांत की ‘कुली’ ने 2 दिन में कमाए 200 करोड़, 50 साल के करियर में पहली बार ऐसा धमाका
Bollywood NEWS

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन की फिल्म ‘कुली’ ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इसकी कमाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है।
दो दिन का कलेक्शन:
सौ प्रतिशत रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म ने 53.50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कमाई दर्ज की, जिससे दो दिनों में कुल कमाई 118.50 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
इतिहास में दर्ज:
रजनीकांत की कुली ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया। यह फिल्म उनके 50 साल के फिल्मी करियर में अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड साबित हुई है।
बजट और आगे की संभावना:
कुली का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। वर्तमान कमाई को देखते हुए, विशेषज्ञों का अनुमान है कि वीकेंड तक फिल्म अपने बजट को कवर कर सकती है। दर्शकों की उमड़ती भीड़ और फैंस का उत्साह फिल्म की सफलता का संकेत दे रहा है।