- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में पाकिस्तान हेरोइन सिंडिकेट पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 350 अकाउंट फ्रीज
रायपुर में पाकिस्तान हेरोइन सिंडिकेट पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 350 अकाउंट फ्रीज
Raipur,C.G
1.jpg)
रायपुर पुलिस ने पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन बेचने वाले सिंडिकेट के खिलाफ जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। पुलिस का उद्देश्य यह पता लगाना है कि इन ड्रग्स को किन लोगों ने खरीदा और किनके माध्यम से आगे बेचा गया।
इस मामले में पुलिस ने सिंडिकेट के खातों में पैसे डालने वाले 350 लोगों के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस तकनीकी कार्रवाई से सिंडिकेट से जुड़े कंज्यूमर और सहयोगियों की पहचान आसान हो जाएगी।
सिंडिकेट और गिरफ्तारी:
रायपुर में हेरोइन बेचने वाले 17 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ये आरोपी कमल विहार इलाके को अड्डा बनाकर पिछले 8 महीनों से हेरोइन का कारोबार कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी।
जांच का दायरा:
पुलिस का अनुमान है कि जिन लोगों ने आरोपियों के अकाउंट में बड़ी रकम जमा की है, वे भी ड्रग्स की खरीद और बिक्री में शामिल थे। अब तक 800 से अधिक अकाउंट्स की पहचान की जा चुकी है। जांच अधिकारियों का कहना है कि सभी संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, जांच में यह भी पता चला है कि कुछ सफेदपोश लोग भी इस सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं। उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस तकनीकी और खुफिया जांच कर रही है।