- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दमोह के करौंदी मानगढ़ में 18 लोग उल्टी-दस्त से बीमार, दूषित ट्यूबवेल पानी की आशंका
दमोह के करौंदी मानगढ़ में 18 लोग उल्टी-दस्त से बीमार, दूषित ट्यूबवेल पानी की आशंका
Damoh, MP
.jpg)
जबेरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सगोड़ी के करौंदी मानगढ़ गांव में शुक्रवार रात से 18 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। गंभीर स्थिति के चलते सभी को जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
गांव में दहशत का माहौल:
गांव में एक साथ कई लोगों के बीमार पड़ने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति हैजा जैसी बीमारी का संकेत हो सकती है। बारिश के कारण दूषित पानी पीने से संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने किया राहत कार्य:
सीएमएचओ डॉ. राजेश अठ्या ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और जनपद की टीम गांव में पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर रवि यादव देख-रेख कर रहे हैं।
सरकारी इंतजाम पर सवाल:
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सरकारी वाहन समय पर नहीं आए। गंभीर स्थिति में परिजन और गांव वाले अपने निजी वाहनों से मरीजों को अस्पताल लेकर पहुंचे।
दूषित ट्यूबवेल पानी की वजह:
जांच में पता चला कि बीमार लोगों ने गांव के एक ट्यूबवेल का पानी पीया, जो सेप्टिक टैंक के पास स्थित था। पानी से बदबू आने के कारण ट्यूबवेल को बंद कर दिया गया है और अब इसे किसी भी उपयोग में नहीं लिया जाएगा।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती इलाज के बाद चार-पांच मरीजों की हालत सामान्य है। बाकी लोगों का उपचार चल रहा है और स्थिति अब नियंत्रण में है।