भोपाल सांसद ने भदभदा-रत्नागिरी मेट्रो प्रोजेक्ट पर उठाई आपत्ति: कहा- भारत माता से लिली टॉकीज तक अंडरग्राउंड होना चाहिए

भोपाल (म.प्र.)

On

सांसद आलोक शर्मा ने बैठक में मेट्रो के एलिवेटेड रूट पर सवाल उठाए; अधिकारियों को अंडरग्राउंड विकल्प तैयार करने को कहा

गुरुवार को भोपाल के पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हुई सड़क यातायात समिति की बैठक में सांसद आलोक शर्मा ने भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक मेट्रो के ब्लू लाइन प्रोजेक्ट पर आपत्ति जताई। सांसद शर्मा ने कहा कि भारत माता चौराहा से लिली टॉकीज तक मेट्रो अंडरग्राउंड होना चाहिए, ताकि शहर के हृदय स्थल और वीआईपी जोन के संचालन में कोई बाधा न आए।

सांसद शर्मा की आपत्ति का समर्थन दक्षिण-पश्चिम विधायक भगवानदास सबनानी ने भी किया। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर पिछले छह महीने से काम जारी है और पिलर भी बनने शुरू हो गए हैं। वर्तमान में पूरा रूट एलिवेटेड है।

बैठक में उठाए गए मुद्दे

सांसद शर्मा ने बैठक के दौरान शहर के व्यस्ततम रंगमहल से राजभवन वाली रोड और आसपास के वीआईपी क्षेत्रों पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मेट्रो निर्माण के कारण पार्किंग और यातायात की भविष्य की समस्याओं पर चिंता जताई। बैठक में उन्होंने मेट्रो रेल के अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल कर अंडरग्राउंड मेट्रो का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

साथ ही सांसद ने जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे सेक्शन की सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने की बात कही।

ब्लू लाइन रूट की जानकारी

भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक लगभग 13 किलोमीटर लंबा ब्लू लाइन मेट्रो प्रोजेक्ट 1006 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इस रूट पर कुल 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर और राजभवन के सामने एक स्टेशन शामिल है।

ब्लू लाइन का 14वां स्टेशन बोगदा पुल पर इंटरचेंज के रूप में विकसित किया जाएगा। यह वह स्थान है जहां ऑरेंज लाइन और ब्लू लाइन का इंटरचेंज होगा, जिससे यात्री एक लाइन से उतरकर दूसरी में आसानी से सवार हो सकेंगे।

भदभदा से रत्नागिरी रूट पर प्रस्तावित स्टेशन क्रमश: डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रोशनपुरा चौराहा, केटीसीसी, परेड ग्राउंड, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा, जेके रोड, इंद्रपुरी, पिपलानी और रत्नागिरी तिराहा शामिल हैं। ब्लू लाइन को जून 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सड़क यातायात सुधार पर चर्चा

बैठक में सांसद शर्मा ने प्रभारी कलेक्टर संस्कृति जैन, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, एडीएम सुमित कुमार पांडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहर के 16 ब्लैक स्पॉट, 37 लेफ्ट टर्न और 200 बिजली के पोलों व डीपी शिफ्टिंग की समीक्षा की। अधिकारियों ने सड़क निर्माण और ट्रैफिक सुधार के लिए चल रही कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सांसद ने अगली बैठक में पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, सड़क यातायात और रोड सेफ्टी के एक्सपर्ट्स को भी शामिल करने को कहा, ताकि निर्णय प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके।

-----

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

सेंसेक्स 398 अंक चढ़कर 82,307 पर बंद; निफ्टी 25,290 के स्तर पर, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी

टाप न्यूज

सेंसेक्स 398 अंक चढ़कर 82,307 पर बंद; निफ्टी 25,290 के स्तर पर, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी

ग्लोबल संकेतों और ट्रेड डील की उम्मीद से निवेशकों में बढ़ी सकारात्मक भावना
बिजनेस 
सेंसेक्स 398 अंक चढ़कर 82,307 पर बंद; निफ्टी 25,290 के स्तर पर, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी

तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में ‘धीरे जीना’ क्यों अब ज़रूरत बन चुका है

तेज़ रफ्तार दुनिया में धीरे जीना अब विकल्प नहीं, बल्कि स्वस्थ और संतुलित जीवन के लिए जरूरी कदम बन चुका...
लाइफ स्टाइल 
तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में ‘धीरे जीना’ क्यों अब ज़रूरत बन चुका है

रायपुर डेंटल कॉलेज में अनिश्चितकालीन हड़ताल: स्टाइपेंड समानता और गर्ल्स हॉस्टल की मांग पर ठप हुई दंत सेवाएं

पीजी और इंटर्न छात्रों ने कॉलेज गेट पर डाला डेरा, मरीजों और स्टाफ की एंट्री रोकी; पुलिस तैनात, प्रशासन से...
छत्तीसगढ़ 
रायपुर डेंटल कॉलेज में अनिश्चितकालीन हड़ताल: स्टाइपेंड समानता और गर्ल्स हॉस्टल की मांग पर ठप हुई दंत सेवाएं

बिलासपुर सिम्स में हंगामा: प्रसूति वार्ड में महिला ने सुरक्षा गार्ड को मारा थप्पड़, डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ से भी बदसलूकी

मरीज को जल्द डिस्चार्ज करने के दबाव में बेकाबू हुई परिजन, अस्पताल प्रबंधन ने कहा—मामले में FIR दर्ज की जाएगी...
छत्तीसगढ़ 
बिलासपुर सिम्स में हंगामा: प्रसूति वार्ड में महिला ने सुरक्षा गार्ड को मारा थप्पड़, डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ से भी बदसलूकी

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.