- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल
- भोपाल में आज पूरा डे-प्लान तैयार: नाटक, टेक फेस्ट, क्रिकेट और बिजली कटौती की पूरी लिस्ट
भोपाल में आज पूरा डे-प्लान तैयार: नाटक, टेक फेस्ट, क्रिकेट और बिजली कटौती की पूरी लिस्ट
Bhopal, MP
आज भोपाल में कला-संस्कृति, टेक्नोलॉजी और खेल — तीनों का संगम देखने को मिलेगा। शहर में जहां महाभारत समागम के तहत नाट्य प्रस्तुतियां होंगी, वहीं MANIT में चार दिवसीय टेक्नोसर्च 2026 की शुरुआत और बैरागढ़ में जैन लिगेसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली कटौती भी रहेगी।
आज इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक:
हमीदिया रोड, इब्राहिमगंज, सज्जाद कॉलोनी, बाल विहार, दवा बाजार, नादरा बस स्टैंड, चेतन मार्केट, मलिक मार्केट व आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:
रानी अमन बाई कॉलोनी, तुलसी नगर, सोनिया कॉलोनी, नवीन नगर, फूटी बावड़ी, राजीव नगर बी-सी सेक्टर।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:
इंद्रलोक, प्रकाश नगर, भेल नगर, बसंतकुंज, भारत आजाद नगर, छत्तीसगढ़ कॉलोनी, वर्धमान नगर, राज सम्राट फेस-3, सुरभि मोहिनी, युगांतर, कंचन नगर, इंडस प्रज्ञा, विद्यासागर, सिद्धार्थ पैलेस, आधारशिला ईस्ट ब्लॉक, आधारशिला एक्सटेंशन, सुभालय व आसपास।
नांदेड़ के लिए दो स्पेशल ट्रेनें
चंडीगढ़–नांदेड़–चंडीगढ़ स्पेशल (04524/04523)
• चंडीगढ़ से प्रस्थान: 23 व 24 जनवरी
• नांदेड़ से प्रस्थान: 25 व 26 जनवरी
• भोपाल आगमन: रात 9:50 बजे | प्रस्थान: 9:55 बजे
• नांदेड़ से आने पर भोपाल आगमन: दोपहर 2:00 बजे
हजरत निजामुद्दीन–नांदेड़–हजरत निजामुद्दीन (04494/04493)
• निजामुद्दीन से प्रस्थान: 23 व 24 जनवरी
• नांदेड़ से प्रस्थान: 24 व 25 जनवरी
• भोपाल आगमन: रात 10:25 बजे | प्रस्थान: 10:30 बजे
• नांदेड़ से आने पर भोपाल आगमन: दोपहर 12:10 बजे
महाभारत समागम: आज ‘सौगंधिक वधम्’ नाट्य प्रस्तुति
महाभारत समागम में आज सुबह 5 बजे पूर्वरंग में छत्तीसगढ़ के शिव शर्मा द्वारा पंडवानी गायन होगा।
शाम 6 बजे अंतरंग सत्र में ‘सौगंधिक वधम्’ नाट्य प्रस्तुति होगी। निर्देशन: विशाल मजुमदार, प्रस्तुति: चित्राशा कलालय, कोलकाता।
शाम 7:30 बजे बहिरंग सत्र में ‘स्वर्गारोहण’ नाटक का मंचन — कंकण पॉप आर्ट्स ट्रस्ट, नई दिल्ली।
जनजातीय संग्रहालय में शलाका चित्र प्रदर्शनी
आज दोपहर 12 बजे से जनजातीय संग्रहालय में शलाका चित्र प्रदर्शनी शुरू होगी।
MANIT में आज से ‘मैफिक एक्स टेक्नोसर्च 2026’
22 से 25 जनवरी तक चलने वाला यह फेस्ट टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, ई-स्पोर्ट्स, ऑटो-शो, साइंस मॉडल और कल्चरल नाइट्स का बड़ा मंच बनेगा।
इनो-फेस्ट, फिन-स्पार्क, ऑटो-एक्सपो और ‘गिग-ए-नाइट’ जैसे इवेंट्स आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
बैरागढ़ में जैन लिगेसी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
आज से बैरागढ़ क्रिकेट ग्राउंड पर जैन लिगेसी कप 2.0 का आगाज।
10 टीमें मैदान में उतरेंगी।
• लीग मुकाबले: 22–25 जनवरी
• फाइनल: 26 जनवरी शाम 4 बजे
आईपीएल की तर्ज पर ऑक्शन के बाद टीमें बनाई गई हैं। टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के साथ सामाजिक सरोकार को जोड़ना है।
