- Hindi News
- धर्म
- गुरुवार के उपाय: गुरु ग्रह मजबूत करने से खुलते हैं धन, ज्ञान और सफलता के रास्ते
गुरुवार के उपाय: गुरु ग्रह मजबूत करने से खुलते हैं धन, ज्ञान और सफलता के रास्ते
धर्म डेस्क
हल्दी स्नान, विष्णु पूजा और मंत्र जाप से दूर होते हैं बृहस्पति दोष, जीवन में आती है स्थिरता
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सप्ताह के गुरुवार को विशेष धार्मिक उपाय करने से बृहस्पति (गुरु) ग्रह को मजबूती मिलती है, जिसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के धन, शिक्षा, करियर, विवाह और सामाजिक सम्मान पर पड़ता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि बृहस्पति ग्रह को वैदिक ज्योतिष में ज्ञान, धर्म, नीति, गुरु कृपा और समृद्धि का कारक माना गया है। कुंडली में गुरु के कमजोर या अशुभ होने पर आर्थिक संकट, शिक्षा में रुकावट, विवाह में देरी और मानसिक अस्थिरता जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। ऐसे में गुरुवार को किए गए पारंपरिक उपाय इन दोषों को कम करने में सहायक माने जाते हैं।
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, गुरुवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना शुभ माना गया है। स्नान के जल में हल्दी या गंगाजल मिलाने से शरीर और मन की शुद्धि होती है। इसके बाद पीले वस्त्र धारण करने और केसर या हल्दी का तिलक लगाने की परंपरा है। यह रंग बृहस्पति ग्रह से जुड़ा माना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करने से गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की विधिवत पूजा करने का विधान है। पूजा में पीले फूल, चने की दाल, बेसन के लड्डू और तुलसी दल अर्पित किए जाते हैं।
गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि केले के पेड़ में बृहस्पति का वास होता है। जल अर्पण, घी का दीपक और परिक्रमा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और पारिवारिक सौभाग्य बढ़ता है।
दान को भी गुरु ग्रह को मजबूत करने का प्रभावी उपाय माना गया है। जरूरतमंदों को चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र या पीले फल दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। कुछ ज्योतिषाचार्य गाय को गुड़ और चने की दाल खिलाने को भी विशेष लाभकारी बताते हैं।
हालांकि, गुरुवार को कुछ कार्यों से बचने की सलाह भी दी जाती है। इस दिन धन या हल्दी उधार देना, घर में पोछा लगाना और झूठ बोलना अशुभ माना गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि संयमित आचरण और सत्य का पालन ही गुरु ग्रह को प्रसन्न करता है।
कुल मिलाकर, ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के ये उपाय न केवल धार्मिक आस्था से जुड़े हैं, बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं। यही कारण है कि देशभर में बड़ी संख्या में लोग हर सप्ताह इन परंपराओं का पालन करते हैं।
----------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
