- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रतलाम की युवती ने भोपाल में FIR दर्ज कराई, माता-पिता और मामा पर देह व्यापार कराने का आरोप
रतलाम की युवती ने भोपाल में FIR दर्ज कराई, माता-पिता और मामा पर देह व्यापार कराने का आरोप
भोपाल (म.प्र.)
21 वर्षीय पीड़िता ने सालों से शोषण का आरोप लगाया; केस डायरी रतलाम पुलिस को सौंपी गई
भोपाल की महिला थाना पुलिस ने रतलाम की 21 वर्षीय युवती की शिकायत पर उसके माता-पिता और दो मामा के खिलाफ FIR दर्ज की है। युवती का आरोप है कि चारों उससे 14 साल की उम्र से देह व्यापार कराते थे और विरोध करने पर शारीरिक यातनाएं दी जाती थीं।
पीड़िता ने कहा कि वह लगातार उत्पीड़न और भय के चलते अपने गांव से भागकर भोपाल पहुंची। यहां उसने वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर अपने माता-पिता और मामा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। इसके आधार पर पुलिस ने जीरो पर FIR दर्ज कर मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
टीआई अंजना दुबे ने बताया कि FIR दर्ज करने के बाद केस डायरी आगे की कार्रवाई के लिए रतलाम पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है और उसके बयान दर्ज कर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता और मामा ने लंबे समय तक उसे मानसिक और शारीरिक रूप से दबाकर अपराध में शामिल किया। विरोध करने पर उन्हें मारपीट और धमकियां दी जाती थीं। पीड़िता ने अब न्याय की उम्मीद में यह कदम उठाया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामले परिवार और सामाजिक संरचना के लिए गंभीर चेतावनी हैं। पुलिस ने कहा कि रतलाम और भोपाल के अधिकारियों के सहयोग से मामले की जल्द निष्पक्ष जांच की जाएगी।
भोपाल महिला थाना ने यह भी बताया कि पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसे फिलहाल सुरक्षित आवास में रखा गया है। साथ ही, उसे मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता भी प्रदान की जा रही है।
यह घटना रतलाम जिले में लंबे समय से चल रहे बाल शोषण और मानव तस्करी जैसी समस्याओं पर प्रकाश डालती है। पुलिस का कहना है कि FIR के आधार पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए टीम गठित की गई है।
------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
