MANIT में 60 साल बाद इतिहास रचा: 1966 से 2024 बैच के पूर्व छात्र लौटे कैंपस, IAS-IPS से लेकर CEO तक एक मंच पर

भोपाल, (म.प्र.)

On

भोपाल में आयोजित MANIT के पहले ग्लोबल एल्यूमिनाई मीट में 450 से अधिक पूर्व छात्र शामिल, पब्लिक सेफ्टी सेंटर के लिए DGP से MOU, बड़े तालाब में शिकारा बना आकर्षण

मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल में 27 दिसंबर को इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला दिन रहा, जब संस्थान के 1966 से लेकर 2024 बैच तक के पूर्व छात्र पहली बार इतने बड़े पैमाने पर एक साथ कैंपस लौटे। देश-विदेश से आए करीब 450 एल्यूमिनाई में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी, मल्टीनेशनल कंपनियों के CEO, उद्योगपति, स्टार्टअप फाउंडर और रिसर्च प्रोफेशनल शामिल थे।

यह आयोजन MANIT के पहले ग्लोबल एल्यूमिनाई मीट के रूप में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य केवल पुनर्मिलन नहीं, बल्कि संस्थान के भविष्य की दिशा तय करना भी रहा। कई वरिष्ठ पूर्व छात्र दशकों बाद उसी कैंपस में लौटे, जहां से उनके करियर की शुरुआत हुई थी। उम्र भले ही 60 पार कर चुकी हो, लेकिन हॉस्टल, क्लासरूम और पुराने संघर्षों की यादों ने माहौल को पूरी तरह भावनात्मक बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान एक अहम उपलब्धि के रूप में MANIT और मध्यप्रदेश पुलिस के बीच ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पब्लिक सेफ्टी’ के लिए MOU पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना की मौजूदगी में हुआ। इसका उद्देश्य तकनीक और रिसर्च के जरिए सार्वजनिक सुरक्षा, साइबर क्राइम और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर काम करना है। इससे MANIT की भूमिका तकनीकी शिक्षा से आगे बढ़कर समाजोपयोगी शोध संस्थान के रूप में मजबूत होगी।

शाम को मिंटो हॉल में आयोजित डिनर पार्टी और बड़े तालाब में शिकारा नांव ने आयोजन को खास बना दिया। कई एल्यूमिनाई अपने परिवार के साथ झील के बीच पुराने दोस्तों संग वक्त बिताते नजर आए। यह दृश्य MANIT और भोपाल शहर के गहरे जुड़ाव को भी दर्शाता रहा।

एल्यूमिनाई मीट के दौरान कुछ पूर्व निदेशकों और वरिष्ठ छात्रों ने संस्थान की वर्तमान चुनौतियों पर भी खुलकर चर्चा की। सुझाव दिया गया कि यदि IIT स्तर के छात्रों को MANIT में पढ़ने का अवसर मिले और उनका खर्च एल्यूमिनाई वहन करें, तो संस्थान की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत हो सकती है। वहीं, यह चिंता भी सामने आई कि MANIT फैकल्टी के कई बच्चे अब IIT को प्राथमिकता दे रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान एल्यूमिनाई ने अपने-अपने विभागों का दौरा किया। विभागाध्यक्षों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि एल्यूमिनाई सहयोग से रिसर्च, इंफ्रास्ट्रक्चर और अकादमिक गुणवत्ता में कैसे सुधार किया जा रहा है। इस दौरान एक पूर्व छात्र के सहयोग से लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से बनी मॉडर्न थर्मल लैब का उद्घाटन भी किया गया।

MANIT प्रशासन ने स्पष्ट किया कि एल्यूमिनाई को संस्थान की ग्रोथ का स्थायी साझेदार बनाया जाएगा। यह आयोजन इस बात का संकेत था कि MANIT सिर्फ अतीत की उपलब्धियों पर नहीं, बल्कि भविष्य की ठोस योजना पर काम कर रहा है।

----------------------------------------------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 

खबरें और भी हैं

भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

टाप न्यूज

भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा—टेस्ट टीम के कोच पद को लेकर कोई बदलाव नहीं, लक्ष्मण को अप्रोच करने की...
स्पोर्ट्स 
भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर, VVS लक्ष्मण को लेकर अटकलों पर BCCI का साफ इनकार

जब स्टारडम बोझ बन गया: राजेश खन्ना ने खुद चाही फ्लॉप फिल्में, ‘महबूबा’ से टूटा करियर

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की ज़िंदगी में एक ऐसा समय भी आया, जब असीम लोकप्रियता, लगातार गिरता...
बालीवुड 
जब स्टारडम बोझ बन गया: राजेश खन्ना ने खुद चाही फ्लॉप फिल्में, ‘महबूबा’ से टूटा करियर

"बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिलीज किए दो खिलाड़ी, बीबीएल के लिए टीम से हटाए"

जोश इंग्लिस और व्यू वेबस्टर को बिग बैश लीग में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की एशेज टीम से अस्थायी...
स्पोर्ट्स 
"बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिलीज किए दो खिलाड़ी, बीबीएल के लिए टीम से हटाए"

"श्रीलंका T20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव: बाबर-शाहीन-रऊफ बाहर, सलमान अली आगा फिर कप्तान"

तीन मैचों की T20I सीरीज में सलमान अली आगा करेंगे कप्तानी, युवा बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार मिला मौका...
स्पोर्ट्स 
"श्रीलंका T20 सीरीज से पहले बड़ा बदलाव: बाबर-शाहीन-रऊफ बाहर, सलमान अली आगा फिर कप्तान"

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software