पेसा से जनजातीय सशक्तिकरण को नई दिशा, उपलब्धियों का व्यापक प्रचार जरूरी: राज्यपाल

भोपाल (म.प्र.)

On

लोक भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास और जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक, ग्राम सभाओं की भूमिका को बताया निर्णायक

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि पेसा (पंचायतों का अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) जनजातीय सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक और प्रभावी पहल है। इससे जनजातीय समुदायों के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। उन्होंने पेसा नियमों के सफल क्रियान्वयन और इससे जुड़ी उपलब्धियों का व्यापक जनजागरण करने पर जोर दिया।

शुक्रवार को लोक भवन में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में राज्यपाल ने कहा कि पेसा नियमों के प्रति जनजातीय समाज और ग्राम सभाओं में जागरूकता और सहभागिता बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि पेसा के तहत ग्राम सभाओं और समितियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जाए और इसके लिए नवाचार अपनाए जाएं।

बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने पेसा के अंतर्गत गठित शांति एवं विवाद निवारण समितियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इन समितियों ने स्थानीय स्तर पर विवादों का समाधान कर सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत किया है। इससे जनजातीय समुदायों को अनावश्यक न्यायिक प्रक्रिया और आर्थिक बोझ से राहत मिली है।

राज्यपाल ने इन सफल पहलों को आमजन तक पहुंचाने के लिए बुकलेट तैयार कर वितरित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पेसा ग्राम सभाओं के वित्तीय प्रबंधन, वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने की स्थिति, ग्राम सभाओं के नजरी नक्शे, लंबित प्रस्ताव, पट्टों की प्रगति और तेंदूपत्ता संग्रहण के भुगतान जैसे विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राज्यपाल को पेसा नियमों के प्रभावी प्रचार-प्रसार, अब तक की उपलब्धियों, सामने आ रही चुनौतियों और उनके व्यावहारिक समाधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पेसा मोबिलाइजर्स के मानदेय भुगतान को लेकर किए जा रहे नए प्रयासों से भी अवगत कराया।

समीक्षा बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री गुलशन बामरा, दोनों विभागों के आयुक्त-सह-संचालक, राज्यपाल के अपर सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पेसा के प्रभावी क्रियान्वयन को और मजबूत करने के लिए समन्वित प्रयासों पर सहमति बनी।

--------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

पेसा से जनजातीय सशक्तिकरण को नई दिशा, उपलब्धियों का व्यापक प्रचार जरूरी: राज्यपाल

टाप न्यूज

पेसा से जनजातीय सशक्तिकरण को नई दिशा, उपलब्धियों का व्यापक प्रचार जरूरी: राज्यपाल

लोक भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास और जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक, ग्राम सभाओं की भूमिका को बताया...
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़  भोपाल 
पेसा से जनजातीय सशक्तिकरण को नई दिशा, उपलब्धियों का व्यापक प्रचार जरूरी: राज्यपाल

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: 29 में 23 निगमों में बीजेपी-नेतृत्व वाले गठबंधन की बढ़त

मुंबई, पुणे और नागपुर में महायुति आगे; लातूर में कांग्रेस ने दर्ज की निर्णायक जीत
चुनाव  टॉप न्यूज़ 
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: 29 में 23 निगमों में बीजेपी-नेतृत्व वाले गठबंधन की बढ़त

रायपुर में जमीन सौदे के नाम पर 11.51 करोड़ की ठगी

बैंक में गिरवी रखी जमीन बेचने का आरोप, हाई-टेक एब्रेसिव्स कंपनी के डायरेक्टर समेत 3 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़  रायपुर 
रायपुर में जमीन सौदे के नाम पर 11.51 करोड़ की ठगी

छिंदवाड़ा जहरीला कफ सिरप कांड: हाईकोर्ट में डॉक्टर प्रवीण सोनी ने रखा पक्ष, बोले– दोष दवा कंपनी का, मैं जिम्मेदार नहीं

25 बच्चों की मौत से जुड़े मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई; कोर्ट ने सुनी आरोपी डॉक्टर की दलील, अगली...
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़ 
छिंदवाड़ा जहरीला कफ सिरप कांड: हाईकोर्ट में डॉक्टर प्रवीण सोनी ने रखा पक्ष, बोले– दोष दवा कंपनी का, मैं जिम्मेदार नहीं

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software