भोपाल में दो माह की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर जान दी, मौत से पहले मां से कहा- कोई साथ नहीं दे रहा

भोपाल (म.प्र.)

On

पति और सास पर प्रताड़ना के आरोप, फोन पर बोली थी- ताने मिल रहे हैं, अब जा रही हूं

भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के न्यू कबाड़खाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रहने वाली 26 वर्षीय पूजा कैथरिया ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दो महीने की गर्भवती थी और पहले से ही एक 14 महीने के बच्चे की मां थी।

आत्महत्या से कुछ समय पहले पूजा ने अपनी मां को फोन किया था। बातचीत के दौरान उसने कहा कि पति से लगातार विवाद हो रहा है, वह दो दिनों से खाना नहीं खा रही है और सास उसे प्रताड़ित कर रही हैं। पूजा ने मां से कहा कि उस पर दहेज को लेकर ताने कसे जा रहे हैं और कोई भी उसका साथ नहीं दे रहा। बातचीत के अंत में उसने कहा, “मैं जा रही हूं”, जिसके बाद कॉल कट गया।

कुछ घंटों बाद परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली।

देवर ने कमरे में देखा शव

पुलिस के मुताबिक पूजा अपने पति सौरभ कैथरिया और सास-ससुर के साथ न्यू कबाड़खाना इलाके में रहती थी। वह मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थी। गुरुवार शाम जब वह दिनभर कमरे से बाहर नहीं निकली, तो देवर ने दरवाजा खोला। अंदर पूजा का शव फंदे पर लटका मिला।

मां का आरोप- बेटी को मजबूर किया गया

मृतका की मां का कहना है कि पूजा की शादी करीब ढाई साल पहले अरेंज मैरिज के जरिए हुई थी। शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद सास लगातार असंतुष्ट रहती थीं और पूजा को ताने मारती थीं।

मां का आरोप है कि पति भी अपनी मां के कहने पर पूजा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर पूजा ने यह कदम उठाया।

दो दिन से भूखी थी, कोई देखने नहीं आया

परिजनों के अनुसार पति और सास से विवाद के बाद पूजा ने खाना-पीना छोड़ दिया था। मायके पक्ष लगातार फोन पर उसे समझाने की कोशिश कर रहा था और शुक्रवार को भोपाल पहुंचने की बात भी कही थी। आखिरी बार बुधवार रात पूजा से बात हुई थी, जब उसने साफ कहा था कि उसे ससुराल में अकेला महसूस हो रहा है।

गुरुवार को वह पूरे दिन कमरे में रही, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली।

पुलिस जांच में जुटी

हनुमानगंज पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मायके पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।

एसआई अमित भदौरिया ने बताया कि आगे की जांच एसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

पेसा से जनजातीय सशक्तिकरण को नई दिशा, उपलब्धियों का व्यापक प्रचार जरूरी: राज्यपाल

टाप न्यूज

पेसा से जनजातीय सशक्तिकरण को नई दिशा, उपलब्धियों का व्यापक प्रचार जरूरी: राज्यपाल

लोक भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास और जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक, ग्राम सभाओं की भूमिका को बताया...
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़  भोपाल 
पेसा से जनजातीय सशक्तिकरण को नई दिशा, उपलब्धियों का व्यापक प्रचार जरूरी: राज्यपाल

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: 29 में 23 निगमों में बीजेपी-नेतृत्व वाले गठबंधन की बढ़त

मुंबई, पुणे और नागपुर में महायुति आगे; लातूर में कांग्रेस ने दर्ज की निर्णायक जीत
चुनाव  टॉप न्यूज़ 
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: 29 में 23 निगमों में बीजेपी-नेतृत्व वाले गठबंधन की बढ़त

रायपुर में जमीन सौदे के नाम पर 11.51 करोड़ की ठगी

बैंक में गिरवी रखी जमीन बेचने का आरोप, हाई-टेक एब्रेसिव्स कंपनी के डायरेक्टर समेत 3 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़  रायपुर 
रायपुर में जमीन सौदे के नाम पर 11.51 करोड़ की ठगी

छिंदवाड़ा जहरीला कफ सिरप कांड: हाईकोर्ट में डॉक्टर प्रवीण सोनी ने रखा पक्ष, बोले– दोष दवा कंपनी का, मैं जिम्मेदार नहीं

25 बच्चों की मौत से जुड़े मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई; कोर्ट ने सुनी आरोपी डॉक्टर की दलील, अगली...
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़ 
छिंदवाड़ा जहरीला कफ सिरप कांड: हाईकोर्ट में डॉक्टर प्रवीण सोनी ने रखा पक्ष, बोले– दोष दवा कंपनी का, मैं जिम्मेदार नहीं

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software