- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मध्यप्रदेश में योग दिवस: सीएम डॉ. मोहन यादव, सिंधिया, विजयवर्गीय समेत जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने
मध्यप्रदेश में योग दिवस: सीएम डॉ. मोहन यादव, सिंधिया, विजयवर्गीय समेत जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने किया सामूहिक योग
BHOPAL, MP
मध्यप्रदेश में 21 जून 2025 यानी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पर्व बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन समेत राज्यभर में विशेष आयोजन हुए, जिनमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय समेत राज्य के कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया योग
राजधानी भोपाल में अटल पथ पर सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विशेष योग सत्र का आयोजन हुआ। सीएम के साथ शहरभर से सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं, नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी योगाभ्यास में शामिल हुए। सीएम डॉ. यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “योग हमें मानसिक शांति देता है, संयम सिखाता है और हमें अहिंसा के पथ की ओर ले जाता है। यह व्यक्तिगत और सामाजिक समरसता का मूल आधार है।”
खास बात यह रही कि भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों ने भी हिस्सा लिया और यह दर्शाया कि योग सभी के लिए है और सभी तक पहुंचे, यह जरूरी है।
इंदौर में राजवाड़ा परिसर में किया गया विशेष आयोजन
इंदौर में राजवाड़ा परिसर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने नागरिकों और छात्रों के साथ मिलकर योग किया और इसके महत्त्व को रेखांकित किया।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “योग हमारे ऋषि-मुनियों का महाप्रसाद है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूरी दुनिया में फैलाने का काम किया है।”
वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी नागरिकों से एक-एक पेड़ लगाने का अनुरोध किया और कहा, “योग हमें सिर्फ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ही नहीं देता, बल्कि यह हमें प्रकृति और पर्यावरण से जोड़ने का माध्यम है।”
जबलपुर और अशोकनगर में बारिश में भी जज्बा कायम रहा
जबलपुर में सुबह से हो रही बारिश के चलते रानीताल स्टेडियम में होने वाला कार्यक्रम अंदर हॉल में किया गया, जिसमें नागरिकों ने पूरी तन्मयता से हिस्सा लिया।
अशोकनगर में भी हल्की बारिश के चलते कार्यक्रम स्कूल के हॉल में किया गया। कलेक्टर आदित्य सिंह, एसपी विनीत कुमार जैन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया और नियमित योग के लाभों को लेकर सभी को जागरूक किया गया।
सतना में जिला स्तरीय आयोजन
सतना में जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी शामिल रहीं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “योग हमें मानसिक शांति और शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करता है। यह जीवन को व्यवस्थित रखने और हमें संयम सिखाने का साधन है।”
बारिश के चलते यह कार्यक्रम शासकीय व्यंकट स्कूल के ग्राउंड की बजाय स्कूल के हॉल में किया गया।
इंदौर में युवाओं में गजब का उत्साह
इंदौर में राजवाड़ा परिसर में सुबह से ही लोगों का तांता लग गया। युवा, महिला, बुजुर्ग सभी उत्साह और जोश के साथ उपस्थित रहे और सीएम डॉ. मोहन यादव व अन्य नेताओं के साथ पीएम मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण देखा।
मुरैना और बालाघाट में भी हुआ आयोजन
मुरैना में राज्य मंत्री एदल सिंह कंषाना, कलेक्टर, महापौर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में योग सत्र आयोजित किया गया।
बालाघाट में सांदीपनी सीएम राइस स्कूल में विशेष आयोजन हुआ, जिसमें सांसद भारती पारधी, कलेक्टर मृणाल मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार और एसपी आदित्य तिवारी समेत अन्य प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
मध्यप्रदेश में 21 जून 2025 का यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक व्यापक जनभागीदारी और समर्पण का साक्ष्य रहा। सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और अन्य नेताओं ने सभी नागरिकों को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक समरसता की राह में आगे बढ़ने का संदेश दिया। यह दिन यह स्थापित करने में सफल रहा कि “योग सभी के लिए है, सभी तक पहुंचे” और यह साधना व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर समूचे विश्व को शांति और भाईचारे के सूत्र में पिरो सकती है।
