- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नीमच: निर्माणाधीन मकान की छत से गिरा मजदूर, मौके पर मौत — सुरक्षा उपायों की खुली पोल
नीमच: निर्माणाधीन मकान की छत से गिरा मजदूर, मौके पर मौत — सुरक्षा उपायों की खुली पोल
Neemuch, MP
नीमच शहर की कृष्णा रेसिडेंसी कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान की छत से गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की वजह छत पर सुरक्षा दीवारों की कमी और संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रतलाम निवासी मजदूर की मौके पर ही मौत
मृतक की पहचान रतलाम जिले के गरवाड़ा निवासी रामचंद्रन के रूप में हुई है, जो संजय अग्रवाल और हरीश पाटीदार की कॉलोनी में बन रहे मकानों में मजदूरी कर रहा था। रामचंद्रन यहीं निर्माण स्थल पर अस्थायी रूप से रह रहा था।
रात में छत पर चढ़ा, फिसल कर गिरा
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात रामचंद्रन किसी काम से मकान की छत पर गया था। जहां चारों ओर कोई भी सुरक्षा दीवार नहीं थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे आ गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सुरक्षा इंतज़ामों पर उठे सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों और मजदूरों ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर सवाल उठाए हैं। बिना रेलिंग या बाउंड्री के निर्माणाधीन ऊंची छतों पर मजदूरों को काम पर लगाना कई बार जानलेवा साबित हो चुका है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस का कहना है कि रामचंद्रन छत पर क्यों गया और क्या ठेकेदार ने सुरक्षा के नियमों का पालन किया था — इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो सके। साथ ही भवन निर्माण में नियमानुसार सुरक्षा इंतजाम थे या नहीं, इस पर भी कार्रवाई संभव है।
