- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- गुना में लगातार बारिश से बढ़ा जनजीवन, 24 घंटे में 5 इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज
गुना में लगातार बारिश से बढ़ा जनजीवन, 24 घंटे में 5 इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज
Guna, MP

सावन में मानसून की सक्रियता के चलते गुना जिले में वर्षा ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार दूसरे दिन हुई झमाझम बारिश से शहर और ग्रामीण अंचलों में ठंडक घुल गई है, और किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले में 120 मिमी (करीब 5 इंच) वर्षा दर्ज की गई। मंगलवार रात से शुरू हुई यह बारिश बुधवार देर रात तक रुक-रुक कर चलती रही। दिन में हल्की धूप के बाद दोपहर को फिर तेज बारिश हुई।
इस वर्षा से जिले की कुल औसत बारिश 621.5 मिमी तक पहुंच चुकी है, जो सामान्य का करीब 59% है। बीते साल इस समय तक मात्र 380.5 मिमी बारिश हुई थी। इससे खेतों में पर्याप्त नमी आई है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में जलभराव भी देखने को मिला।
गुना जिले के विभिन्न केंद्रों पर वर्षा आंकड़े:
-
गुना: 944.5 मिमी
-
बमौरी: 791.0 मिमी
-
आरोन: 567.0 मिमी
-
राघौगढ़: 518.0 मिमी
-
चांचौड़ा: 464.0 मिमी
-
कुंभराज: 549.0 मिमी
-
मक्सूदनगढ़: 515.6 मिमी
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में भी रुक-रुक कर वर्षा जारी रहेगी, जिससे खरीफ फसलों को पर्याप्त लाभ होगा और गर्मी-उमस से राहत बनी रहेगी।
..........................................................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V