- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- स्कूल जाते वक्त भीषण हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने ली छात्रा की जान, बहन अस्पताल में भर्ती
स्कूल जाते वक्त भीषण हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने ली छात्रा की जान, बहन अस्पताल में भर्ती
Guna, MP
.jpg)
जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों बहनें लालोनी गांव की निवासी थीं और रोज की तरह स्कूटी से फतेहगढ़ के सीएम राइज स्कूल जा रही थीं।
घटना सुबह करीब 11 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब किशोरी मीणा और पूर्वी मीणा की स्कूटी फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर पहुंची, उसी वक्त राजस्थान की दिशा से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर उनकी स्कूटी से जा टकराया। डंपर में गिट्टी भरी हुई थी और रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद स्कूटी चकनाचूर हो गई।
हादसे में किशोरी मीणा डंपर के पहियों के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसकी बहन पूर्वी मीणा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए जिला अस्पताल भिजवाया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डंपर को जब्त कर लिया गया। आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
जानकारी मिलते ही मृतक छात्रा के परिजन और स्कूल स्टाफ अस्पताल पहुंचे। गांव और स्कूल दोनों ही इस दर्दनाक हादसे से शोकाकुल हैं। छात्रा की असमय मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
..........................................................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V