- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश : मौसम विभाग ने 28 जिलों में अलर्ट जारी किया
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश : मौसम विभाग ने 28 जिलों में अलर्ट जारी किया
Raipur, CG

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार देर रात से भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए राज्य के मध्य और उत्तरी हिस्सों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया है।
इन 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी:
मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में तेज बारिश के साथ 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
जिले:
कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली।
इन 11 जिलों में यलो अलर्ट:
यहां हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
जिले:
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर।
बिलासपुर में बारिश से बाढ़ जैसे हालात:
बिलासपुर शहर में बुधवार रात तेज बारिश से परिजात कॉलोनी और नेहरू नगर जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। कई घरों में पानी घुस गया जिससे लोगों का सामान भीग गया और पूरी रात लोग परेशान रहे। बिजली आपूर्ति बाधित होने से आधे शहर में अंधेरा छा गया और पीने के पानी की भी दिक्कत हो गई।
अब तक की बारिश के आंकड़े:
-
जुलाई महीने के 23 दिनों में अब तक लगभग 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
-
सिर्फ 1 जुलाई से 11 जुलाई के बीच ही 198.2 मिमी वर्षा हो चुकी है।
-
पिछले 24 घंटे में 12.1 मिमी औसतन बारिश दर्ज की गई है।
-
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.2°C और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 21.6°C दर्ज हुआ।
बारिश से जानमाल का नुकसान:
-
सरगुजा में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है।
-
दुर्ग जिले के जमराव एनीकट में दो नाबालिग पानी में बह गए, जिनमें से एक का शव बरामद हो चुका है, दूसरे की तलाश जारी है।
-
रायपुर के DEO कार्यालय परिसर में पानी भरने से आवागमन प्रभावित हुआ।
-
रायगढ़ में दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ भारी बारिश दर्ज की गई।