- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मध्यप्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, जबलपुर-छिंदवाड़ा समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, जबलपुर-छिंदवाड़ा समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Bhopal, MP

प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर लौट आया है। गुरुवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत कुल 20 जिलों में मौसम विभाग ने भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के भीतर 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मध्यप्रदेश में इस समय मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं, जिससे प्रदेश भर में वर्षा की तीव्रता बढ़ी है। यह सिस्टम आगामी चार दिनों तक सक्रिय रहने की संभावना है, जिससे कुछ जिलों में अति भारी जबकि अन्य स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
गुरुवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट और मंडला जिले बारिश के प्रभाव में रहेंगे। यहां अगले 24 घंटों में 4.5 इंच तक वर्षा हो सकती है, जिससे जलभराव और बाढ़ जैसे हालात भी उत्पन्न हो सकते हैं।
बीते 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम
बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। नर्मदापुरम जिले के इटारसी में बाढ़ जैसे हालात बन गए। छिंदवाड़ा में 9 घंटे में 2.1 इंच, गुना में 1.8 इंच, नर्मदापुरम और ग्वालियर में 1.5 इंच, शाजापुर में 1.2 इंच और शिवपुरी में लगभग 0.75 इंच बारिश दर्ज की गई।
सामान्य से 53% अधिक वर्षा
इस वर्ष मानसून सीजन में अब तक औसतन 21.1 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य आंकड़ा 14.1 इंच का था। इस तरह 7 इंच से अधिक यानी 53% अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जो खेती और जलस्तर के लिए फायदेमंद मानी जा रही है।