- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- MP : सीएम मोहन का असम दौरा और भोपाल में सांस्कृतिक एवं कला कार्यक्रम
MP : सीएम मोहन का असम दौरा और भोपाल में सांस्कृतिक एवं कला कार्यक्रम
BHOPAL, MP

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का असम दौरा आज अपने दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। 5 अक्टूबर को वे गुवाहटी में पूर्वोत्तर राज्यों के निवेशकों और भूटान के प्रतिनिधियों के साथ व्यक्तिगत चर्चा करेंगे। इस अवसर पर रॉयल भूटान काउंसलेट के काउंसिल जनरल जिग्मे थिनायल नामग्याल भी संबोधन देंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान राज्य में निवेश के प्रमुख क्षेत्रों और उद्योग-अनुकूल नीतियों की जानकारी साझा करेंगे।
संत तुकाराम का मंचन
भोपाल के रवींद्र भवन में शाम 7 बजे सब रंग नाट्य समारोह का आयोजन होगा। पहले दिन नाटक संत तुकाराम का मंचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
चित्रकला और सिरेमिक कला प्रदर्शनी
भारत भवन में चित्रकला और सिरेमिक कला की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जिसे शाम 5 बजे से देखा जा सकेगा। इसके साथ ही, राज्य संग्रहालय में चल रही शक्ति स्पंदन प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से खुली रहेगी।
सैन्य फिल्म प्रदर्शन
भोपाल के शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्मों का प्रदर्शन जारी है। आज यहां फिल्म देश तुम्हारे साथ दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शौर्य स्मारक का टिकट आवश्यक है।