- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल से महाराष्ट्र और बिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन... रानी कमलापति से फटाफट कटाएं टिकट
भोपाल से महाराष्ट्र और बिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन... रानी कमलापति से फटाफट कटाएं टिकट
BHOPAL, MP

रानी कमलापति से हड़पसर, सहरसा के लिए ट्रेनों का शेड्यूल जारी. पुणे के लिए यात्रियों की लगी लॉटरी. चेक करें स्टेशन और स्टॉरेज.
रेलवे ने ग्रीष्मकालीन सीजन के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इन ट्रेनों से भोपाल से महाराष्ट्र के पुणे और बिहार के सहरसा जाना आसान हो जाएगा. रेलवे द्वारा रानी कमलापति से हड़पसर (पुणे, महाराष्ट्र) और रानी कमलापति से सहरसा (बिहार) के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.
भोपाल से पुणे के लिए ये स्पेशल ट्रेन
रानी कमलापति से हड़पसर (पुणे, महाराष्ट्र) के बीच 10 अप्रैल से 26 जून तक समर स्पेशल ट्रेन 01667/01668 चलाई जाएगी. यह ट्रेन हर गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 8:35 पर रवाना होगी, जिसके बाद नर्मदापुरम 9:33 पर, इटारसी 10:00 बजे और हरदा सुबह 10:58 पर पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन अगले दिन रात 00:30 बजे पुणे से लगे हड़पसर स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी में यह ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक हर शुक्रवार को हड़पसर से सुबह 6:30 बजे चलेगी औप उसी रात 22:55 पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
भोपाल से सहरसा बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
दूसरी ओर रानी कमलापति-सहरसा के बीच भी वीकली समर स्पेशल ट्रेन 01663-01664 चलाई जा रही है. यह ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी. हर सोमवार को यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से शाम 4:30 बजे रवाना होगी. अगले दिन दोपहर 3:15 बजे ट्रेन सहरसा बिहार पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर मंगलवार को सहरसा से शाम 6:30 बजे चलकर दूसरे दिन रात 9:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन भोपाल पहुंचेगी.
क्या होगा समर स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज?
हड़पसर रूट पर ट्रेन रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा जंक्शन, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड चॉर्ड लाइन और हड़पसर स्टेशन पर रुकेगी. वहीं, सहरसा रूट पर यह रानी कमलापति से सहरसा के बीच प्रमुख स्टेशनों जैसे जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पटना, हाजीपुर और खगड़िया स्टेशन पर रुकेगी.