- Hindi News
- बालीवुड
- सैफ अली खान पर हमले को लेकर बोलीं करीना कपूर: महीनों तक सो नहीं पाई, बच्चों ने देखा पापा को खून में
सैफ अली खान पर हमले को लेकर बोलीं करीना कपूर: महीनों तक सो नहीं पाई, बच्चों ने देखा पापा को खून में लथपथ
Bollywod
.jpg)
मुंबई, 1 जुलाई 2025: करीब छह महीने पहले सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले को लेकर अब उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर ने पहली बार खुलकर अपनी भावनाएं साझा की हैं।
एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि यह घटना उनके पूरे परिवार के लिए गहरा आघात साबित हुई थी। खासकर उनके दोनों बेटों, तैमूर और जेह पर इसका मानसिक प्रभाव पड़ा।
“मैं ठीक से सो नहीं पाती थी”
करीना ने कहा कि इस घटना ने उनके मानसिक संतुलन को हिला दिया था। “सोचना भी मुश्किल है कि कोई हमारे बच्चे के कमरे तक पहुंच गया। मुंबई जैसे सुरक्षित माने जाने वाले शहर में ऐसा होना अविश्वसनीय था। पहले दो महीने तो मैं नींद तक नहीं ले पाई,” उन्होंने बताया।
“बच्चों के सुपरहीरो बन गए सैफ”
हमले के बाद बच्चों की मासूम सोच ने सैफ को उनका सुपरहीरो बना दिया। करीना बताती हैं, “जेह अब भी सोचता है कि उसके पापा आयरन मैन और बैटमैन हैं। उसे लगता है कि पापा किसी से भी लड़ सकते हैं। यह मासूम भावनाएं हमें ताकत देती हैं।”
“ट्रोलिंग से नहीं, संवेदनहीनता से दुख हुआ”
घटना के वक्त करीना घर पर नहीं थीं, इस पर सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “मुझे गुस्सा नहीं आया, बल्कि दुख हुआ कि हम ऐसे दौर में हैं, जहां संवेदना खत्म हो गई है। लोगों को जज करने से पहले हालात समझने चाहिए।”
बच्चों के लिए सबक, मेरे लिए संघर्ष
करीना ने बताया कि बच्चों ने अपने पिता को खून में देखा, जो उनके लिए बहुत डरावना अनुभव था। “मैं नहीं चाहती थी कि वे मेरा डर महसूस करें, इसलिए उनके सामने मजबूत बनी रही,” करीना ने कहा। उन्होंने इसे एक मां और पत्नी के रूप में खुद की परीक्षा बताया।
हमला कैसे हुआ था?
15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे सैफ अली खान पर उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया था। गले और रीढ़ पर गंभीर चोटें आई थीं। सैफ खुद ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी कराई गई। फिलहाल वे स्वस्थ हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।