- Hindi News
- देश विदेश
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिकअप आग हादसा: 3 की मौत, 1 गंभीर घायल
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिकअप आग हादसा: 3 की मौत, 1 गंभीर घायल
National
टक्कर के बाद लगी आग में शव सीट पर चिपक गए, घायल को जयपुर रेफर किया गया
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात एक पिकअप वाहन में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा रैणी थाना क्षेत्र में लगभग रात एक बजे हुआ। गंभीर घायल ड्राइवर को प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिकअप को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मारी, जिसके तुरंत बाद आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि तीनों मृतक अपने-अपने सीट पर ही जलकर चिपक गए।
मृतकों की पहचान मोहित (बहादुरगढ़, हरियाणा), दीपेंद्र (सागर, मध्यप्रदेश) और पदम (सागर, मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। घायल ड्राइवर हन्नी (झज्जर, हरियाणा) को मौके पर प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही एक्सप्रेस-वे पर मौजूद कई वाहन रुक गए और मौके पर मौजूद लोग राहत कार्य में जुट गए। पुलिस ने दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि पिकअप को टक्कर किसने मारी थी।
पिकअप वाहन के नंबरों से पता चला कि वाहन झज्जर (हरियाणा) का है। पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी है। शवों को रैणी अस्पताल की मोर्च्युरी में सुरक्षित रखा गया है।
इस दुर्घटना ने एक्सप्रेस-वे पर दहशत मचा दी। विशेषज्ञों का कहना है कि हाईवे पर रात के समय तेज रफ्तार और वाहन की दूरी बनाए रखने की कमी अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनती है।
राजस्थान में हाल ही में हाईवे पर हुए कई दुर्घटनाओं ने राज्यवासियों को सतर्क किया है। उदयपुर में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर भी एक फॉर्च्यूनर और ट्रेलर के टकराने से चार लोगों की मौत हुई थी, जिनमें तीन गुजरात के बनासकांठा जिले के निवासी थे।पुलिस ने कहा कि सभी घटनाओं की जांच जारी है और हाईवे सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
