- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- हैदराबाद में 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस में प्रकाशित हुई ‘Indian Diaspora: Gateway fo...
हैदराबाद में 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस में प्रकाशित हुई ‘Indian Diaspora: Gateway for Future Big Business in PR Management’
digital desk
लेखक वेद सर्वोथम ने पुस्तक में भारतीय डायस्पोरा से जुड़े करियर और व्यापार के अवसरों पर किया विस्तार से प्रकाश
47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस के दौरान हैदराबाद चैप्टर के सदस्य वेद सर्वोथम की नई पुस्तक “Indian Diaspora: Gateway for Future Big Business in PR Management” का राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में विमोचन किया गया। कार्यक्रम में देशभर के पीआर पेशेवर और सम्मेलन के सभी प्रतिनिधि मौजूद थे।
पुस्तक में लेखक ने भारतीय डायस्पोरा के विभिन्न देशों में फैलाव, उनकी सफलता की कहानियों और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों का विश्लेषण किया है। वेद सर्वोथम ने बताया कि पुस्तक में पीआर पेशेवरों के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर के अवसर और भारतीय डायस्पोरा के साथ नेटवर्किंग के फायदे विस्तार से प्रस्तुत किए गए हैं।
लेखक ने पुस्तक के मुख्य अंश साझा करते हुए कहा कि भारत में हो रहे विकास और नए उद्योगों के अवसर अगले पीढ़ी के डायस्पोरा के लिए विशेष संभावनाएं प्रस्तुत करते हैं। इन अवसरों के माध्यम से युवा डायस्पोरा भारत में निवेश करके व्यापार और करियर दोनों क्षेत्रों में योगदान कर सकते हैं। वेद सर्वोथम ने यह भी बताया कि पुस्तक में डायस्पोरा के साथ जुड़े व्यापारिक और करियर विकल्पों को सरल और प्रभावी तरीके से समझाया गया है, जो पीआर क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों के लिए नया मार्ग खोलता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा कि यह प्रयास न केवल पीआर पेशेवरों के लिए बल्कि भारतीय व्यापार और वैश्विक नेटवर्किंग के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने वेद सर्वोथम की इस पहल की सराहना की और इसे भारत और डायस्पोरा के बीच व्यापारिक पुल बनाने वाला बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी पुस्तक के विषय और प्रस्तुत सामग्री की प्रशंसा की। सम्मेलन के दौरान वेद सर्वोथम ने बताया कि पुस्तक में भारत में नए स्टार्टअप, डिजिटल प्लेटफॉर्म और ग्लोबल मार्केट में डायस्पोरा की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है। यह पीआर पेशेवरों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर तलाशने और व्यापारिक नेटवर्क बढ़ाने का मार्गदर्शक सिद्ध होगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह पुस्तक पीआर और मीडिया उद्योग में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगी। वेद सर्वोथम ने कहा कि उन्होंने पुस्तक लिखते समय यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक अध्याय में व्यवहारिक सुझाव, केस स्टडी और डायस्पोरा नेटवर्किंग के टिप्स शामिल हों।
पुस्तक का विमोचन भारतीय डायस्पोरा और वैश्विक पीआर नेटवर्क के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा। इसके माध्यम से युवा पेशेवर भारत में निवेश, करियर और व्यापार के नए अवसरों को पहचान सकेंगे और वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
