- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में हुआ भस्म आरती का अलौकिक श्रृंगार दर्शन, शिवभक्त हुए भावविभोर
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में हुआ भस्म आरती का अलौकिक श्रृंगार दर्शन, शिवभक्त हुए भावविभोर
Ujjain, MP

उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में आज सुबह भस्म आरती के पावन अवसर पर भगवान शिव का दिव्य श्रृंगार दर्शन कराया गया।
अलसुबह चार बजे शुरू हुई इस विशेष आरती में श्रद्धालुओं ने हजारों की संख्या में भाग लिया और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से संपूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा।
मंदिर प्रशासन द्वारा जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भगवान महाकाल का आकर्षक श्रृंगार फूलों, चंदन, भस्म और चामर से किया गया। शिवलिंग पर भव्य रूप से सजाया गया मुख मंडल, जटाजूट, चंद्रमा, त्रिनेत्र और रुद्राक्ष की माला भक्तों को अद्भुत अनुभूति दे रही थी। आसपास रखे प्रसाद, पीतल के दीपक और फूलों से सजा मंडप दृश्य को और भी भक्ति-रस में डुबो रहा था।
भस्म आरती की खास बात यह रही कि भगवान महाकाल को ताजगी देने के लिए चंदन का लेप किया गया, फिर रुद्राभिषेक के पश्चात शुद्ध भस्म से उनका श्रृंगार किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शन कराए गए। मंदिर समिति ने बताया कि आज के दर्शन में देश-विदेश से आए हज़ारों श्रद्धालु शामिल हुए।
गौरतलब है कि महाकालेश्वर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं और यहां प्रतिदिन होने वाली भस्म आरती का विशेष महत्व है। यह आरती सिर्फ उज्जैन में ही होती है जिसमें भगवान को ताजे शव की चिता की भस्म चढ़ाई जाती है, जो जीवन और मृत्यु दोनों की महत्ता को दर्शाती है।