- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- मुकेश अंबानी का बयान: आतंकवाद के खिलाफ एकजुट भारत, हमारी सेना पर गर्व
मुकेश अंबानी का बयान: आतंकवाद के खिलाफ एकजुट भारत, हमारी सेना पर गर्व
JAGRAN DESK

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में हम सभी एकजुट हैं – संकल्पित भी और अडिग भी।
अपने बयान में अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी निर्णायक और साहसी अगुवाई में भारतीय सेना ने सीमा पार से आए हर उकसावे का सटीक और शक्तिशाली जवाब दिया है। उनका कहना है कि भारत अब किसी भी आतंकी चुनौती के सामने चुप बैठने वाला नहीं है।
"हम अपनी मातृभूमि, अपने नागरिकों और देश की रक्षा में जुटे हमारे वीर सैनिकों पर होने वाले किसी भी हमले को सहन नहीं करेंगे। बीते कुछ दिनों की घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि भारत शांति का पक्षधर जरूर है, लेकिन किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए हर जरूरी और कठोर कदम उठाने में पीछे नहीं हटेगा," अंबानी ने कहा।
उन्होंने आगे जोड़ा, “रिलायंस परिवार देश की एकता और अखंडता की रक्षा में हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है। भारत की संप्रभुता और सम्मान सर्वोपरि है — और हम सभी भारतीयों की भावना यही है कि शांति चाहिए, लेकिन आत्मगौरव की कीमत पर नहीं।”
बयान का समापन करते हुए उन्होंने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा:
"हम सब एक साथ हैं, एकजुट हैं। हम लड़ेंगे – और हम जीतेंगे।
जय हिंद!
जय हिंद की सेना!"