- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन डोल यात्रा में हादसा, आग का करतब दिखाते समय दो युवक झुलसे
उज्जैन डोल यात्रा में हादसा, आग का करतब दिखाते समय दो युवक झुलसे
Ujjain, MP

उज्जैन में डोल ग्यारस के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बुधवार देर रात आग उगलने का करतब दिखाते समय दो युवक लपटों की चपेट में आ गए। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
डोल यात्रा तीन बत्ती चौराहे से शुरू होकर टावर चौराहे पर पहुंची थी। इसी दौरान गाड़ी पर खड़े युवराज मरमट ने मुंह में पेट्रोल भरकर आग का गोला बनाने का प्रयास किया। अचानक आग भभक उठी और उसके हाथ, चेहरा व छाती जल गए। उसी गाड़ी पर मौजूद दूसरा युवक भी आग की चपेट में आ गया। दोनों घबराकर तुरंत गाड़ी से कूद पड़े।
मेडिकल ऑफिसर डॉ. यश गोस्वामी के अनुसार, एक युवक को रात में चरक अस्पताल लाया गया था, जो करीब 36 प्रतिशत तक झुलस चुका है। परिजन उसे बाद में निजी अस्पताल ले गए। हादसे के बाद यात्रा में अफरा-तफरी मच गई।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V