- Hindi News
- देश विदेश
- अमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा सैन्य हमला, 4 शहरों में मिसाइल स्ट्राइक; देशभर में आपातकाल लागू
अमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा सैन्य हमला, 4 शहरों में मिसाइल स्ट्राइक; देशभर में आपातकाल लागू
अंतराष्ट्रीय न्यूज
काराकस समेत चार राज्यों के सैन्य ठिकानों को बनाया गया निशाना, राष्ट्रपति मादुरो का आरोप—तख्तापलट की साजिश; वैश्विक स्तर पर बढ़ा तनाव
लैटिन अमेरिका में तनाव शनिवार रात उस समय चरम पर पहुंच गया, जब अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस सहित चार प्रमुख शहरों में मिसाइल और हवाई हमले किए। अमेरिकी कार्रवाई में काराकस, मिरांडा, अरागुआ और ला ग्वायरा के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कुल सात हमले किए गए, जिनकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। हमलों के बाद वेनेजुएला सरकार ने पूरे देश में आपातकाल घोषित कर दिया है।
अमेरिकी सेना ने शनिवार देर रात वेनेजुएला के प्रमुख सैन्य और संचार ठिकानों पर लक्षित हमले किए। इनमें काराकस स्थित फुएर्ते टियुना सैन्य अड्डा, ला कार्लोटा एयरबेस, एल वोलकान कम्युनिकेशन सेंटर और ला ग्वायरा बंदरगाह शामिल हैं।
पहला हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब 2 बजे हुआ। राजधानी काराकस के साथ-साथ तटीय और रणनीतिक राज्यों मिरांडा, अरागुआ और ला ग्वायरा में भी विस्फोटों की पुष्टि हुई है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर की गई। हमलों के दौरान कम ऊंचाई पर उड़ते हेलिकॉप्टर और विमान देखे गए। वेनेजुएला के स्थानीय मीडिया ने कई जगहों पर तेज धमाकों और धुएं के गुबार की तस्वीरें प्रसारित कीं।
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है। वॉशिंगटन मादुरो सरकार पर ड्रग तस्करी और अमेरिकी तेल हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाता रहा है। हाल के महीनों में अमेरिका ने वेनेजुएला के आसपास नौसैनिक बेड़ा और युद्धपोत तैनात किए थे, जिससे सैन्य टकराव की आशंका बढ़ गई थी।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह देश की संप्रभुता पर सीधा हमला है। उन्होंने इसे तख्तापलट की साजिश करार दिया और सेना को सभी रक्षा योजनाएं सक्रिय करने का आदेश दिया। मादुरो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग भी की है।
क्यूबा और कोलंबिया समेत कई लैटिन अमेरिकी देशों ने स्थिति पर चिंता जताई है। क्यूबा के राष्ट्रपति ने हमलों को “डराने वाली कार्रवाई” बताया। वहीं अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने सुरक्षा कारणों से अमेरिकी विमानों के लिए वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
सैन्य अभियान अभी समाप्त नहीं माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है और क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर अब संयुक्त राष्ट्र और कूटनीतिक प्रयासों पर टिकी है।
------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
