प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की चर्चाएं तेज, सोशल मीडिया फोटो से अटकलें

नेशनल

On

रेहान वाड्रा और फोटोग्राफर अविवा बेग की सगाई की खबरें, परिवार की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के बाद यह अटकलें सामने आई हैं कि रेहान ने अपनी गर्लफ्रेंड अविवा बेग से सगाई कर ली है। हालांकि, गांधी या वाड्रा परिवार की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहान वाड्रा और अविवा बेग पिछले करीब सात वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं और रिलेशनशिप में हैं। वायरल तस्वीर में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं, जिसे हाल ही में परिवार के एक निजी कार्यक्रम के दौरान लिया गया बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगर सगाई हुई भी है तो वह बेहद निजी और सीमित लोगों की मौजूदगी में हुई, जिसमें गांधी, वाड्रा और बेग परिवार के चुनिंदा सदस्य ही शामिल थे।

वायरल फोटो प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा की 2025 की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान की बताई जा रही है। इसी तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रेहान और अविवा की सगाई को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि, किसी भी विश्वसनीय आधिकारिक पुष्टि के अभाव में इसे फिलहाल अटकलों के तौर पर देखा जा रहा है।

अविवा बेग दिल्ली निवासी हैं और उनका परिवार लंबे समय से राजधानी में रह रहा है। बताया जाता है कि गांधी-वाड्रा और बेग परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। अविवा पेशे से फोटोग्राफर और आर्ट क्यूरेटर हैं। वह ‘एटेलियर-11’ की को-फाउंडर हैं, जो एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है। अविवा कई प्रतिष्ठित कला और डिजाइन मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी हैं, जिनमें इंडिया आर्ट फेयर का यंग कलेक्टर प्रोग्राम और इंडिया डिजाइन आईडी जैसी प्रदर्शनियां शामिल हैं।

रेहान वाड्रा भी फोटोग्राफी, खासकर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के शौकीन माने जाते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आठ साल की उम्र में ही कैमरे के प्रति उनका रुझान शुरू हो गया था। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रकृति और वन्यजीवों से जुड़ी कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं। इसी साझा रुचि को रेहान और अविवा के रिश्ते की मजबूत कड़ी माना जाता है।

राजनीतिक रूप से रेहान वाड्रा अब तक सक्रिय भूमिका में नजर नहीं आए हैं, लेकिन जनवरी 2023 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उनकी मौजूदगी ने ध्यान खींचा था। उस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में यात्रा के एक हिस्से में करीब तीन दिन तक राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की थी। इसके बाद यह कयास लगाए गए कि भविष्य में वे सार्वजनिक जीवन में अधिक सक्रिय हो सकते हैं।

फिलहाल रेहान वाड्रा और अविवा बेग की सगाई को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। परिवार की ओर से आधिकारिक पुष्टि या खंडन का इंतजार किया जा रहा है। तब तक यह खबर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

-------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 
 
 

खबरें और भी हैं

कोरबा में युवक पर चाकू से हमला, घर से घसीटकर की पिटाई

टाप न्यूज

कोरबा में युवक पर चाकू से हमला, घर से घसीटकर की पिटाई

नशे में धुत युवकों का आतंक: विरोध करने पर युवक और परिजनों को पीटा, इलाके में दहशत
छत्तीसगढ़ 
कोरबा में युवक पर चाकू से हमला, घर से घसीटकर की पिटाई

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम घोषित, हैरी ब्रूक कप्तान; श्रीलंका दौरे के स्क्वॉड का भी ऐलान

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम घोषित, हैरी ब्रूक कप्तान; श्रीलंका दौरे के स्क्वॉड का भी...
स्पोर्ट्स 
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम घोषित, हैरी ब्रूक कप्तान; श्रीलंका दौरे के स्क्वॉड का भी ऐलान

शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार, सेंसेक्स-निफ्टी लगभग स्थिर बंद

विदेशी संकेत कमजोर, रुपये में मजबूती; चुनिंदा शेयरों में दिखी खरीदारी
बिजनेस 
शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार, सेंसेक्स-निफ्टी लगभग स्थिर बंद

न्यू ईयर से पहले भोपाल की सड़कों पर सख्ती, नशे के खिलाफ यातायात पुलिस का विशेष अभियान

48 चेकिंग पॉइंट सक्रिय, सड़क हादसों में 15–30 आयु वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित
टॉप न्यूज़  मध्य प्रदेश  भोपाल 
न्यू ईयर से पहले भोपाल की सड़कों पर सख्ती, नशे के खिलाफ यातायात पुलिस का विशेष अभियान

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software