- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- पुरी में सूर्यास्त के बाद रोकी गई रथ यात्रा, अब शनिवार को फिर निकलेगा रथ
पुरी में सूर्यास्त के बाद रोकी गई रथ यात्रा, अब शनिवार को फिर निकलेगा रथ
Jagran Desk
भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा शुक्रवार को पुरी में शुरू हुई, लेकिन सूर्यास्त होने के बाद उसे परंपरा के अनुसार रोक दिया गया। अब रथ यात्रा शनिवार को दोबारा निकाली जाएगी। यात्रा के पहले दिन तीनों रथों को कुछ दूरी तक खींचा गया।
सबसे पहले भगवान बलभद्र का रथ खींचा गया, फिर सुभद्रा और अंत में भगवान जगन्नाथ का रथ निकाला गया। बलभद्र का रथ लगभग 200 मीटर तक खींचा गया, जबकि अन्य दो रथ भी आंशिक दूरी तक ही जा सके।
यात्रा के दौरान एक एंबुलेंस रथों के बीच फंस गई, जिसे निकालने के लिए श्रद्धालुओं ने मिलकर ह्यूमन चेन बनाई। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि मानवीय सहयोग की मिसाल भी देखने को मिली।
रथ यात्रा शनिवार को फिर शुरू होगी और भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र तीनों रथों के साथ 3 किलोमीटर दूर स्थित गुंडीचा मंदिर में विराजमान होंगे। 9 दिनों तक भगवान वहां अपनी मौसी के घर निवास करेंगे और फिर 5 जुलाई को मुख्य मंदिर लौटेंगे।
अहमदाबाद में भी भव्य आयोजन, अमित शाह ने की आरती
उधर, अहमदाबाद में भी रथ यात्रा पूरे उत्साह के साथ निकाली गई। सुबह 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह ने मंगल आरती की और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यात्रा को रवाना किया। तीनों रथ रात करीब 9 बजे जमालपुर स्थित मंदिर लौट आए।
