- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- गर्मी में ऑयली स्किन से परेशान? ये 100% नेचुरल उपाय देंगे फ्रेश और ग्लोइंग फेस
गर्मी में ऑयली स्किन से परेशान? ये 100% नेचुरल उपाय देंगे फ्रेश और ग्लोइंग फेस
Lifestyle

गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन की समस्या आम बात है, लेकिन यह सिर्फ एक कॉस्मेटिक परेशानी नहीं, बल्कि त्वचा की गहराई तक असर डालने वाला मुद्दा है।
पसीना, धूल और प्रदूषण के साथ जब त्वचा में अतिरिक्त सीबम बनने लगता है, तो चेहरा चिपचिपा दिखने लगता है और एक्ने, ब्लैकहेड्स व वाइटहेड्स की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में त्वचा की देखभाल के लिए महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू और प्राकृतिक उपाय अपनाना ज़्यादा असरदार होता है।
यहाँ जानिए कुछ बेहद सरल और असरदार घरेलू उपाय, जो गर्मी में आपकी ऑयली स्किन को बना सकते हैं साफ, फ्रेश और ग्लोइंग:
1. खीरे और एलोवेरा का ठंडक देने वाला पैक
खीरा स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ एक्स्ट्रा ऑयल को बैलेंस करता है।
विधि:
– एक खीरा छीलकर उसका पेस्ट बनाएं।
– इसमें चुटकीभर हल्दी और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
– इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।
2. ग्रीन टी टोनर – नैचुरल ऑयल कंट्रोलर
ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को तरोताजा रखने के साथ ऑयल बैलेंस भी करते हैं।
विधि:
– एक कप पानी में ग्रीन टी उबालें और ठंडा होने दें।
– इसे स्प्रे बोतल में भर लें और रोजाना टोनर की तरह इस्तेमाल करें।
3. टमाटर और नींबू – पोर्स टाइटनिंग के लिए बेस्ट
ये दोनों इंग्रेडिएंट्स चेहरे के पोर्स को टाइट करने के साथ टैनिंग और ऑयल को कम करते हैं।
विधि:
– एक टमाटर को फ्रिज में ठंडा करें।
– उस पर कुछ बूंदें नींबू की डालें और हल्के हाथों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
– 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
4. मुल्तानी मिट्टी फेस पैक – ऑयली स्किन का रामबाण उपाय
मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोखती है और डीप क्लींजिंग करती है।
विधि:
– एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1/4 चम्मच चंदन पाउडर और संतरे के छिलके का पाउडर लें।
– चुटकीभर हल्दी डालें और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
– इसे हफ्ते में दो बार 20 मिनट तक लगाएं।
अतिरिक्त सुझाव:
-
दिन में दो बार माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोएं।
-
ज्यादा पानी पिएं ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे।
-
धूप में निकलने से पहले हल्का सनस्क्रीन जरूर लगाएं।