- Hindi News
- बालीवुड
- गौरव खन्ना ने बर्थडे पर पत्नी को किया खास, आकांक्षा की हरकत पर फैंस नाराज
गौरव खन्ना ने बर्थडे पर पत्नी को किया खास, आकांक्षा की हरकत पर फैंस नाराज
bollywood
‘बिग बॉस 19’ विजेता गौरव खन्ना ने जन्मदिन के जश्न में पत्नी आकांक्षा को अपनी नजदीक खींचा, लेकिन फैंस को उनका फोन देखने का अंदाज पसंद नहीं आया
टीवी स्टार और ‘बिग बॉस 19’ के विजेता गौरव खन्ना ने हाल ही में अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। पार्टी में उनके करीबी दोस्त मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और कुनिका सदानंद शामिल हुए। इस मौके पर गौरव ने सबसे प्यारा पल तब पेश किया, जब फोटो खिंचवाने के दौरान उन्होंने नतालिया को साइड कर अपनी पत्नी आकांक्षा को अपने करीब खींचा।
गौरव खन्ना ने अपने बर्थडे पर मुल्लांपुर स्टेडियो में जन्मदिन का जश्न मनाया। इस दौरान फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। फैंस को खासतौर पर आकांक्षा की फोटो खिंचवाते समय फोन देखने की आदत पसंद नहीं आई और उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की।
गौरव ने ‘बिग बॉस 19’ में 7 दिसंबर को ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। उन्होंने फाइनल में फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे को मात दी थी। शो के खत्म होने के बाद अपने बर्थडे पर उन्होंने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेशन किया।
विशेष पल और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
पार्टी का एक वायरल वीडियो दर्शाता है कि फोटो खिंचवाते समय गौरव ने अपने प्यार का इज़हार करते हुए आकांक्षा को अपने करीब खींचा। वहीं, आकांक्षा का फोन देखने का अंदाज कुछ फैंस को नागवार गुजरा। सोशल मीडिया पर उनके व्यवहार को लेकर बहस शुरू हो गई।
बर्थडे के मौके पर गौरव खन्ना अपने दोस्तों मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे के साथ सिद्धिविनायक मंदिर भी पहुंचे। पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण के दौरान उनका पारंपरिक लुक और प्रशंसकों के प्रति आदर दर्शाया गया। वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए।
गौरव खन्ना की यह हरकत उनके निजी जीवन और पेशेवर छवि दोनों को दर्शाती है। उन्होंने अपने प्यार और सम्मान को सार्वजनिक रूप से दिखाया, लेकिन सोशल मीडिया पर आकांक्षा के फोन देखने की आदत पर फैंस की प्रतिक्रिया यह भी बताती है कि डिजिटल युग में हर छोटी-सी हरकत वायरल हो सकती है।
गौरव खन्ना की यह सेलिब्रेशन और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया उनके फैन फॉलोइंग को और मजबूत कर सकती है। आकांक्षा और गौरव की जोड़ी के बारे में चर्चा जारी रहने की संभावना है। साथ ही, उनके जन्मदिन और मंदिर दर्शन की वीडियो क्लिप्स इंडस्ट्री और फैंस दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
