- Hindi News
- बालीवुड
- विद्युत जामवाल का हॉलीवुड डेब्यू ‘स्ट्रीट फाइटर’ ट्रेलर रिलीज, फैन्स हैंरान
विद्युत जामवाल का हॉलीवुड डेब्यू ‘स्ट्रीट फाइटर’ ट्रेलर रिलीज, फैन्स हैंरान
bollywood
धालसिम के किरदार में विद्युत जामवाल का क्लीन शेव्ड और मार्शल आर्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल
मार्शल आर्ट मास्टर और बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ के टीजर ट्रेलर से धमाकेदार एंट्री की। ट्रेलर में उनके किरदार धालसिम का अवतार फैन्स को पूरी तरह नया और चौंकाने वाला लगा।
धालसिम के किरदार में बदलाव
ट्रेलर और फर्स्ट लुक पोस्टर में विद्युत जामवाल क्लीन शेव्ड लुक, चेहरे और माथे पर लाल धारियों के साथ, मार्शल आर्ट पोज में दिखाई दे रहे हैं। उनके भारी मेटल्स वाले आदिवासी शैली के आभूषण और गठीला शरीर उनके सस्पेंस भरे योगी किरदार को और निखार रहे हैं। इस अवतार में उन्हें पहचान पाना सोशल मीडिया पर मुश्किल साबित हो रहा है।
मार्शल आर्ट और एक्शन का अंदाज
टीजर में विद्युत जामवाल को मार्शल आर्ट करते हुए दिखाया गया है। उनके किरदार की खासियत यह है कि वह आग में प्रवेश करने और सटीक एक्शन मूव्स करने में सक्षम हैं। उनके इस लुक और एक्टिंग को लेकर फैन्स ने जमकर तारीफ की है।
फैन्स की प्रतिक्रिया:
-
एक यूजर ने लिखा, "आप इस रोल के लिए परफेक्ट हैं।"
-
एक अन्य ने कहा, "बालों के बिना भी लुक शानदार है, बिल्कुल धालसिम जैसा।"
-
तीसरे यूजर ने कहा, "हॉलीवुड में इस रोल को निभाते देख गर्व महसूस हो रहा है।"
‘स्ट्रीट फाइटर’ लोकप्रिय वीडियो गेम फ्रैंचाइजी पर आधारित है। फिल्म में नोआ सेंटीनो, कैलिना लियांग, कोडी रोड्स (गुइल), ऑरविले पेक (वेगा), जेसन मोमोआ (ब्लैंका), ओलिवर रिक्टर्स (जांगिफ), हिरूकी गोटो (ई होंडा), डेविड डस्टमलचियन (एम बाइसन), रोमन रेंस (अकुमा) सहित कई हॉलीवुड कलाकार शामिल हैं।
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। लोग विद्युत के मार्शल आर्ट स्किल्स, गंभीर अवतार और योगी शैली की तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।
‘स्ट्रीट फाइटर’ की पूरी रिलीज और अन्य फर्स्ट लुक पोस्टर आने वाले हफ्तों में जारी होंगे। हॉलीवुड में भारतीय कलाकारों की मजबूत उपस्थिति के साथ, विद्युत जामवाल का यह डेब्यू उनके करियर में महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
