- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- रिवाबा जडेजा ने पति की तारीफ की: बोलीं- रवींद्र ने कभी नशा नहीं किया, टीम के बाकी खिलाड़ी फंस जाते ह...
रिवाबा जडेजा ने पति की तारीफ की: बोलीं- रवींद्र ने कभी नशा नहीं किया, टीम के बाकी खिलाड़ी फंस जाते हैं
sports
IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे जडेजा, सोशल मीडिया पर पत्नी के बयान की चर्चा
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने हाल ही में अपने पति की अनुशासन और नशे से दूर रहने की आदत की तारीफ की है। रिवाबा ने कहा कि उनके पति ने आज तक किसी भी तरह का नशा नहीं किया, जबकि टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी अक्सर नशे की लत में फंस जाते हैं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रिवाबा ने बताया कि रवींद्र जडेजा लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए जाते हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी शराब, तम्बाकू या किसी अन्य नशे का सेवन नहीं किया। रिवाबा ने कहा, "जडेजा हमेशा अनुशासित और अपनी आदतों में साफ़-सुथरे रहे हैं। बाकी खिलाड़ी इन आदतों में फंस जाते हैं, लेकिन मेरे पति ने कभी ऐसा नहीं किया।"
रवींद्र जडेजा और रिवाबा सोलंकी की शादी 17 अप्रैल 2016 को गुजरात के राजकोट में हुई थी। शादी राजपूत परंपरा के अनुसार भव्य तरीके से संपन्न हुई थी। इससे पहले दोनों की सगाई 5 फरवरी 2016 को हुई थी।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास खबर यह है कि रवींद्र जडेजा IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। जडेजा ने पिछले 12 साल चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताए, लेकिन अब उन्हें राजस्थान ने ट्रेड कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि जडेजा ने अपना पहला IPL मैच भी 2008 में राजस्थान के लिए खेला था, यानी वे अपनी शुरुआती टीम में वापस लौट रहे हैं।
इस बीच, जडेजा और उनके अनुशासन को लेकर धोनी से जुड़ा पुराना विवाद फिर चर्चा में आ गया है। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के पुराने इंटरव्यू में आरोप थे कि टीम इंडिया में हुक्का लगाने वाले खिलाड़ियों को धोनी के समर्थन में अधिक मौके मिलते थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्ज बैली ने भी कहा था कि धोनी को हुक्का पसंद था और वह इसे होटल के कमरे में सेट किया करते थे।
क्रिकेट फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स रिवाबा के बयान पर उत्सुकता और प्रशंसा दोनों व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, IPL 2026 में जडेजा की वापसी राजस्थान रॉयल्स के लिए उम्मीद और उत्साह का कारण बनी हुई है।
रिवाबा और जडेजा की जोड़ी भारतीय क्रिकेट में अनुशासन और पेशेवर जीवन की मिसाल के रूप में देखी जा रही है। उनके इस बयान ने न सिर्फ जडेजा की छवि को और मजबूत किया है, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का काम किया है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
