- Hindi News
- बालीवुड
- सलमान खान ने जॉनी डेप से की मुलाकात, रेड सी फिल्म फेस्टिवल में बने अवॉर्ड प्रेजेंटर
सलमान खान ने जॉनी डेप से की मुलाकात, रेड सी फिल्म फेस्टिवल में बने अवॉर्ड प्रेजेंटर
bollywood
जेद्दाह में बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों की धमाकेदार मौजूदगी, आलिया भट्ट और रेखा को भी मिले सम्मान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने गुरुवार को सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 में हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप से भेंट की। इस मौके पर सलमान खान अवॉर्ड प्रेजेंटर भी बने और मंच से अंतरराष्ट्रीय फिल्म समुदाय को संबोधित किया।
फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सलमान और जॉनी डेप की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। फैंस ने दोनों सितारों की दोस्ताना बातचीत और क्लिक हुई तस्वीरों को काफी सराहा।
सलमान खान ने इस अवसर पर हॉलीवुड अभिनेता और रैपर इद्रिस एल्बा को रेड सी ऑननेरी अवॉर्ड प्रदान किया। अवॉर्ड लेते हुए इद्रिस एल्बा ने कहा कि यह उनके द्वारा अटेंड किया गया सबसे बेहतरीन फिल्म फेस्टिवल है और यह वैश्विक फिल्म उद्योग को प्रतिनिधित्व करता है।
रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन 4 दिसंबर से 13 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस दौरान बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां जैसे आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय, कार्तिक आर्यन और रेखा भी मौजूद रहीं। आलिया भट्ट को इस फेस्टिवल में रेड सी गोल्डन ग्लोब हॉराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, रेखा और ऐश्वर्या राय को ऑननेरी अवॉर्ड देकर उनके योगदान को सराहा गया।
सलमान खान ने मंच पर कहा, “रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आकर मुझे बेहद खुशी हुई। किसी टैलेंटेड अभिनेता को अवॉर्ड देना हमेशा सम्मान की बात होती है।” उनका यह अंदाज दर्शकों और फैंस दोनों के बीच खासा लोकप्रिय रहा।
फेस्टिवल में बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने इसे और भी ग्लैमरस बना दिया। रेड कार्पेट पर सितारों ने अपने स्टाइलिश लुक्स से फैंस का ध्यान खींचा। इस दौरान सलमान ने CEO फैसल बाल्टयोर के साथ भी फोटो खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस फेस्टिवल में सलमान खान और जॉनी डेप जैसी हस्तियों की उपस्थिति ने भारतीय सिनेमा और हॉलीवुड के बीच अंतरराष्ट्रीय संवाद को और मजबूत किया है। इससे बॉलीवुड की वैश्विक पहचान में भी इजाफा होगा।
फेस्टिवल के अंत तक सलमान खान कई अवॉर्ड्स की प्रेजेंटेशन करेंगे और सितारों के साथ रेड कार्पेट पर कई पलों को साझा करेंगे। फैंस और मीडिया के लिए यह एक यादगार अवसर साबित होगा।
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
