- Hindi News
- बालीवुड
- डी रंधावा और गुरलीन चोपड़ा ने लॉन्च किया नया स्किनकेयर ब्रांड CWG
डी रंधावा और गुरलीन चोपड़ा ने लॉन्च किया नया स्किनकेयर ब्रांड CWG
Bollywood
.jpg)
मशहूर अभिनेत्री और फिटनेस कोच गुरलीन चोपड़ा ने डी रंधावा के साथ मिलकर अपना नया स्किनकेयर ब्रांड CWG (कॉन्फिडेंस विद ग्रेस) लॉन्च किया।
ब्रांड की प्रमुख उत्पाद श्रेणी में फेस वॉश, सीरम और सनस्क्रीन क्रीम शामिल हैं, जो पिगमेंटेशन, चेहरे के बाल और मुंहासों जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं के प्राकृतिक और प्रभावी समाधान पर केंद्रित हैं।
लॉन्च इवेंट और प्रमुख अतिथि
लॉन्च कार्यक्रम में मशहूर संगीतकार डबु मलिक भी उपस्थित रहे और उन्होंने दोनों को नए ब्रांड के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
गुरलीन चोपड़ा का संदेश
गुरलीन ने कहा कि हमारी त्वचा रोज़ाना प्रदूषण, गर्मी और तनाव का सामना करती है, जिससे यह रूखी और बेजान हो जाती है। उन्होंने CWG हयालूरोनिक एसिड रेडियंस सीरम के उपयोग पर जोर दिया और बताया कि इसे दिन में दो बार, सुबह और रात को, चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम, हाइड्रेटेड और चमकदार हो जाती है।
डी रंधावा का दृष्टिकोण
डी रंधावा ने बताया कि ब्रांड CWG के तहत फेस वॉश, सनस्क्रीन और डे-नाइट सीरम को दोनों ने मिलकर रिसर्च और टेस्टिंग के बाद तैयार किया है। उनका उद्देश्य हर उम्र के लोगों की त्वचा को कोमल और स्वस्थ बनाना है।
CWG का उद्देश्य और महत्व
गुरलीन ने बताया कि CWG का मतलब कॉन्फिडेंस विद ग्रेस है। उनका मानना है कि आत्मविश्वास तभी आता है जब हम अंदर से और बाहर से सुंदर और स्वस्थ महसूस करें। ब्रांड के माध्यम से त्वचा की देखभाल के साथ-साथ लोगों को आत्मविश्वास भी मिले।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!