- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कलेक्टर और एसपी ने खरीदे मिट्टी-गोबर के दीये, माटीशिल्पियों को मिला संबल
कलेक्टर और एसपी ने खरीदे मिट्टी-गोबर के दीये, माटीशिल्पियों को मिला संबल
Mandla, MP
1.jpg)
दीपावली के अवसर पर ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को बढ़ावा देते हुए मंडला जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक रजत सकचेला ने स्थानीय माटीशिल्पियों से मिट्टी और गोबर से बने आकर्षक गोंडी आर्ट दीये व सजावटी सामग्री खरीदी।
इस पहल से जिले के पारंपरिक शिल्पकारों में उत्साह का माहौल है।
स्थानीय कलाकारों के प्रति प्रशासन की पहल
अधिकारियों ने न केवल दीये खरीदे, बल्कि माटीशिल्पियों से बातचीत कर उन्हें हरसंभव सहायता देने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थानीय कलाकारों और स्व-सहायता समूहों को आगे बढ़ाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा, ताकि वे अपनी कला के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें।
त्योहार पर माटीशिल्पियों को कर से मिलेगी राहत
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देश जारी किए हैं कि दीपावली पर्व के दौरान माटीशिल्पियों द्वारा तैयार मिट्टी के दीपक, मूर्तियाँ, खिलौने, मटके और सजावटी उत्पादों पर किसी भी प्रकार का कर या शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
इसके साथ ही ग्रामीण हाट-बाजारों में कुम्हारों और माटीशिल्पियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए निःशुल्क स्थान प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय उत्पादों से आत्मनिर्भरता को बल
कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि दीपावली के दौरान वे स्थानीय स्तर पर बने मिट्टी और गोबर के दीये, मूर्तियाँ और पारंपरिक सामग्री को प्राथमिकता दें।
उन्होंने कहा — “स्थानीय उत्पादों की खरीद से न केवल हमारे कारीगरों की आजीविका सशक्त होती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत की भावना को भी बल मिलता है।”
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!