- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दमोह-छतरपुर मार्ग पर ट्रक पलटा, क्लीनर की मौके पर मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
दमोह-छतरपुर मार्ग पर ट्रक पलटा, क्लीनर की मौके पर मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
Damoh, MP
1.jpg)
दमोह जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। शिलापरी गांव के पास पत्थरों से भरा ट्रक अचानक पलट गया।
इस हादसे में ट्रक का क्लीनर दिनेश कुशवाहा (गढ़ी मलहरा, छतरपुर) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक का चालक बल्लू पाल (निवाड़ी) गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद घायल चालक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, क्लीनर का शव पूरी रात ट्रक में फंसा रहा, क्योंकि उसे बाहर निकालने के लिए तत्काल पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं थे।
बुधवार सुबह रजपुरा थाना प्रभारी सरदार सिंह स्थानीय लोगों की मदद से घटनास्थल पहुंचे और मृतक को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार, ट्रक छतरपुर से दमोह की ओर आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ। ट्रक पलटने के कारण उसमें भरे पत्थर सड़क पर बिखर गए और दमोह-छतरपुर मार्ग बाधित हो गया। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण अब पत्थरों को हटाकर यातायात बहाल करने में जुटे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के बयान के आधार पर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!