- Hindi News
- देश विदेश
- इंदिरा आईवीएफ ने गुरुग्राम सेक्टर 83 में नए फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया
इंदिरा आईवीएफ ने गुरुग्राम सेक्टर 83 में नए फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया
Digital Desk
.jpg)
इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने हरियाणा में रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर सेवाओं को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से सेक्टर 83, गुरुग्राम में नवीनतम फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया।
नया सेंटर तीसरी मंजिल, वीएलपीएल 83 एवेन्यू, सेक्टर 83, वटीका में स्थित है और इसका उद्देश्य स्थानीय दंपतियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली फर्टिलिटी सेवाएं प्रदान करना है।
उद्घाटन समारोह में शामिल प्रमुख अतिथि
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में गायनेकॉलोजिस्ट एवं आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. अरविंद वैद और सेंटर हेड डॉ. दिव्याशा वालिया मौजूद रहीं।
क्रिकेटर मोहित शर्मा का संदेश
मोहित शर्मा ने कहा कि यह नया केंद्र उन दंपतियों के लिए आशा की किरण है जो परिवार शुरू करने का सपना देख रहे हैं और भरोसेमंद रिप्रोडक्टिव सेवाओं की तलाश में हैं।
इंदिरा आईवीएफ की प्रतिबद्धता
एमडी नितिज मूर्दिया ने बताया कि भारत में इंदिरा आईवीएफ का विस्तार यह दर्शाता है कि संस्था फर्टिलिटी केयर को सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। गुरुग्राम सेंटर दंपतियों को समय पर देखभाल और क्लिनिकल सहायता उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा।
क्लिनिक का उद्देश्य और दृष्टिकोण
डॉ. अरविंद वैद ने कहा कि सेंटर का मकसद दंपतियों को फर्टिलिटी उपचार के हर स्टेप पर मार्गदर्शन और स्पष्टता प्रदान करना है।
डॉ. दिव्याशा वालिया ने बताया कि फर्टिलिटी केयर सिर्फ चिकित्सा नहीं, बल्कि विश्वास और समझदारी का भी विषय है। गुरुग्राम सेंटर में ऐसा वातावरण बनाया गया है कि मरीज आत्मविश्वास और जानकारी के साथ अपनी संतान प्राप्ति की यात्रा शुरू कर सकें।
इंदिरा आईवीएफ का नेटवर्क
मार्च 2025 तक भारत में 169 क्लिनिकों के नेटवर्क के साथ इंदिरा आईवीएफ का यह नया सेंटर रिप्रोडक्टिव हेल्थ केयर तक पहुंच को और बेहतर बनाएगा और फर्टिलिटी हेल्थ जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!