- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ई-रिक्शा चलाकर मंजूलता ने रचा नया इतिहास: आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की मिसाल
ई-रिक्शा चलाकर मंजूलता ने रचा नया इतिहास: आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की मिसाल
असगर कुरैशी, मंडला , मप्र
1.jpg)
मंडला जिले के रसैयादोना ग्राम की रहने वाली मंजूलता यादव आज महिला सशक्तिकरण की एक जीवंत मिसाल बन चुकी हैं।
विपरीत परिस्थितियों में भी हार न मानते हुए उन्होंने ई-रिक्शा चलाने का साहसी कदम उठाया और साबित कर दिया कि हिम्मत और आत्मविश्वास से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
संघर्ष से सफलता तक का सफर
छह सदस्यों वाले परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए मंजूलता के पति खेती और मजदूरी से घर चलाते थे, पर सीमित आय के कारण परिवार अक्सर आर्थिक तंगी झेलता था। ऐसी स्थिति में मंजूलता ने ठान लिया कि वे खुद कुछ करेंगी।
उन्होंने जिले में सक्रिय स्व-सहायता समूह से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त किया और लोन लेकर ई-रिक्शा खरीदा। यही निर्णय उनके जीवन में बदलाव का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ।
ई-रिक्शा बना आत्मनिर्भरता का प्रतीक
आज मंजूलता रोज़ाना अपने ई-रिक्शा से गांव और आसपास के इलाकों में यात्रियों को लाने-ले जाने का कार्य करती हैं। उनकी मासिक आय 10 से 12 हजार रुपए तक पहुँच चुकी है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर गई है।
मंजूलता कहती हैं —
“यह ई-रिक्शा सिर्फ रोज़गार का साधन नहीं, बल्कि मेरे आत्मनिर्भर जीवन और सम्मान का प्रतीक है।”
सरकारी योजनाओं ने दी मजबूती
मंजूलता को लाड़ली बहना योजना, बीपीएल राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिला, जिससे उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा आई। अब वे न केवल अपने परिवार की रीढ़ बन गई हैं, बल्कि गांव की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन चुकी हैं।
प्रेरणा बनी मंजूलता की कहानी
मंजूलता यादव का यह सफर बताता है कि जब इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो सीमित संसाधन भी बड़ी उपलब्धि में बदल सकते हैं। उनकी कहानी आज आत्मनिर्भर भारत के उस सपने की सच्ची झलक है, जिसमें महिलाएँ केवल समर्थ नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने वाली शक्ति बन रही हैं।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!