- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बड़वानी में आदिवासी किसानों का सरकार विरोधी प्रदर्शन, ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
बड़वानी में आदिवासी किसानों का सरकार विरोधी प्रदर्शन, ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
Barwani, MP

जिले के पाटी गांव में बुधवार को जागृत आदिवासी दलित संगठन के नेतृत्व में आदिवासी किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार दीपक मसकले को सौंपा, जिसमें पूरे प्रदेश के किसानों की समस्याओं और मांगों को प्रमुखता से रखा गया।
संगठन से जुड़े हरसिंग जमरे ने बताया कि किसान देश का पेट भरते हैं, लेकिन आज वे भूख, कर्ज और उपज के उचित मूल्य न मिलने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार कंपनियों के पक्ष में है और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) केवल कागजों तक सीमित रह गया है। किसानों ने ‘भावांतर योजना’ को भी संतोषजनक नहीं माना।
किसानों का कहना है कि सरकार कंपनियों को सस्ती बिजली, टैक्स माफी और सस्ती जमीन देती है, जबकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता। पिछले दस वर्षों में वन भूमि का एक लाख एकड़ से अधिक हिस्सा कंपनियों को दिया गया, जबकि आदिवासी किसानों को पट्टे नहीं मिले।
किसानों ने मांग की कि राजस्व विभाग में बंदोबस्ती अभियान पुनः शुरू किया जाए, ग्राम सभा की अनुशंसा के आधार पर भूमि अभिलेख सुधारे जाएं और वन अधिकार कानून के तहत पात्र परिवारों को तत्काल पट्टे प्रदान किए जाएं।
बिजली बिलों, खाद और बीज की कमी, फसल बीमा की समस्या और नकली खाद व बीज के कारोबार पर भी किसानों ने सरकार की नाकामी की आलोचना की। किसानों का कहना है कि सरकार की ओर से उचित कार्रवाई न होने पर प्रदेश भर में आंदोलन तेज किया जाएगा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!