- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शिवराज के बंगले पर किसान प्रदर्शन: पटवारी ले गए गेहूं की बोरी, सड़क पर बिखरा अनाज
शिवराज के बंगले पर किसान प्रदर्शन: पटवारी ले गए गेहूं की बोरी, सड़क पर बिखरा अनाज
Bhopal,M.P
.jpg)
मध्यप्रदेश में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास के बाहर बुधवार को किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन हुआ।
किसानों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी गेहूं की बोरी लेकर पहुंचे।
किसानों की नाराजगी और सड़क पर अनाज
किसानों को शिवराज के बंगले के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। इस पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ही गेहूं की बोरी उलट दी और वहीं बैठकर नारेबाजी की। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन हल्की झड़प की स्थिति बन गई। इस दौरान एक बोरी फट गई और अनाज सड़क पर बिखर गया।
कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुई पहल
करीब डेढ़ दर्जन किसान पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और पटवारी से भावांतर योजना, प्याज, धान समेत फसलों के उचित दाम न मिलने की समस्या पर चर्चा की। चर्चा के बाद पटवारी किसानों के साथ पैदल शिवराज के बंगले की ओर रवाना हुए।
पुलिस के प्रयासों के बावजूद प्रदर्शन आगे बढ़ा
पुलिस ने रेड क्रॉस चौराहे पर बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन पटवारी और कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे। करीब पांच बार रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे अंततः बंगले तक पहुँच गए।
शिवराज से मुलाकात और माफी
बंगले पर पहुँचने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी समेत चार-पांच नेताओं से घर के अंदर चर्चा की। प्रदर्शन के दौरान पटवारी ने बंगले के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों से माफी मांगी और कहा, “मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ कर दें।”
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!