- Hindi News
- बालीवुड
- जावेद अख्तर भड़के: तालिबान प्रतिनिधि के भव्य स्वागत पर शर्मिंदगी महसूस
जावेद अख्तर भड़के: तालिबान प्रतिनिधि के भव्य स्वागत पर शर्मिंदगी महसूस
Bollywood

जावेद अख्तर ने अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के भव्य स्वागत को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि तालिबान प्रतिनिधि का सम्मान देखकर सिर शर्म से झुक गया।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक भारत दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित दारुल उलूम देवबंद का दौरा किया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस पर पॉपुलर लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर ने अपनी नाराजगी जताई और कहा कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन तालिबान के प्रतिनिधि को सम्मान के साथ स्वागत देखकर सिर शर्म से झुक गया।
जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा,
"ये देखकर मेरा सिर शर्म से झुक जाता है, जब मैं देखता हूं कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन तालिबान के प्रतिनिधि को किस तरह का सम्मान और स्वागत दिया जा रहा है।"
उन्होंने आगे लिखा कि देवबंद पर भी शर्म आती है कि ऐसे व्यक्ति को “इस्लामी हीरो” कहकर सम्मानित किया गया, जबकि ये वही लोग हैं जिन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया। जावेद ने भारतीय नागरिकों से सवाल किया कि आखिर हमारे साथ क्या हो रहा है।
भारत में विवादास्पद प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुत्तकी ने 10 अक्टूबर को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी, जिसमें महिला पत्रकारों को शामिल नहीं किया गया। इसके विरोध के बाद दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को पहली पंक्ति में बैठाया गया। पत्रकारों ने उनसे तीखे सवाल पूछे। महिला पत्रकारों ने इस भेदभाव को अफसोसजनक बताया और कहा कि यह भारत सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा करता है।