- Hindi News
- चुनाव
- बिहार चुनाव: गठबंधन में टूट की मार, नेताओं में नाराजगी बढ़ी
बिहार चुनाव: गठबंधन में टूट की मार, नेताओं में नाराजगी बढ़ी
BIHAR
.png)
बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और महागठबंधन में विवाद बढ़ा, नेताओं में नाराजगी और इस्तीफों का दौर जारी।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी माहौल गर्म है। नामांकन प्रक्रिया जारी है, लेकिन दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर विवाद चरम पर पहुंच गया है। धमकियों और इस्तीफों के बीच नेताओं की नाराजगी साफ दिखाई दे रही है।
एनडीए में नाराजगी
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद भी विवाद जारी है। जदयू के एक नेता ने इस्तीफे की धमकी दी है। बीजेपी के गिरिराज सिंह और चिराग पासवान अपनी-अपनी हिस्सेदारी को लेकर असंतुष्ट हैं। चिराग को 29 सीटें मिली हैं, जिससे वे संतुष्ट हैं, लेकिन जदयू के कुछ नेता इस पर नाराज हैं। वहीं हम पार्टी के जीतन राम मांझी और आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा 6-6 सीटों से खुश नहीं हैं।
महागठबंधन में खींचतान
महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वाम दल और वीआईपी शामिल हैं। अभी तक सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी है। कांग्रेस 61 सीटों की मांग पर अड़ी है, जबकि राजद और अन्य दल अपने हिस्से की मांग लेकर खड़े हैं। तेजस्वी यादव ने राजद की ओर से सभी टिकट वापस लेने के बाद दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। सीटों के बंटवारे पर असहमति के चलते नामांकन प्रक्रिया में भी तनाव जारी है।
एनडीए का सीट बंटवारा
एनडीए में जदयू और बीजेपी को 101-101 सीटें मिली हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (चिराग पासवान) को 29, हम पार्टी को 6 और आरएलएम (उपेंद्र कुशवाहा) को 6 सीटें दी गई हैं। हालांकि, मांझी ने कहा कि कम सीटों से एनडीए को नुकसान हो सकता है।
महागठबंधन की चुनौती
राजद और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर खींचतान बढ़ी है। वीआईपी, लेफ्ट और माले भी पिछले चुनाव से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं। नामांकन की अंतिम तारीख करीब है, ऐसे में गठबंधन के लिए समय सीमित है।