- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सागर में विस्थापितों के मुआवजे से 1.28 करोड़ का घोटाला, तीन बैंककर्मी FIR के घेरे में
सागर में विस्थापितों के मुआवजे से 1.28 करोड़ का घोटाला, तीन बैंककर्मी FIR के घेरे में
Sagar, MP

सागर जिले की एचडीएफसी बैंक रहली शाखा में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व से विस्थापित हुए गरीब परिवारों के खातों से मुआवजे की 1.28 करोड़ रुपए की रकम हड़पने का आरोप तीन बैंक कर्मचारियों पर है।
पुलिस ने बैंक की शिकायत पर तत्कालीन कर्मचारियों नितिन द्विवेदी, कार्तिक नायडू और राहुल भट्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच में सामने आया है कि बैंक कर्मचारियों ने विस्थापितों के खातों से एफडी (Fixed Deposit) बनाने के नाम पर बीमा पॉलिसी कर दी और कई खाताधारकों से खाली चेक लेकर रकम निकाल ली। घोटाले का खुलासा तब हुआ जब खाताधारक अपनी जरूरत के लिए पैसे निकालने बैंक पहुंचे और उनके खाते खाली मिले।
एचडीएफसी बैंक के हेड क्लस्टर ऑफिसर प्रभात सक्सेना ने रहली थाना में शिकायत दर्ज कराई। जांच रिपोर्ट के अनुसार 26 खातों से कुल 1 करोड़ 28 लाख 70 हजार रुपए की हेराफेरी हुई। जांच में यह भी सामने आया कि विस्थापितों के अलावा बैंक के अन्य ग्राहकों के साथ भी धोखाधड़ी की गई।
पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!