- Hindi News
- बालीवुड
- बैंकॉक में दुर्गा पूजा की रंगत में रंगे निवान सेन और नीलू महादुर सेन
बैंकॉक में दुर्गा पूजा की रंगत में रंगे निवान सेन और नीलू महादुर सेन
1.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता निवान सेन व उनकी पत्नी नीलू महादुर सेन ने इस बार बैंकॉक, थाईलैंड में अपने परिवार के साथ धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया।
खास बात यह रही कि तीन साल बाद दोनों ने परिवार के साथ मिलकर यह पर्व सेलिब्रेट किया।
निवान सेन ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा, “दुर्गा पूजा हमारे सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। बचपन में हम इस पर्व की तैयारी एक महीने पहले से शुरू कर देते थे। माता-पिता के साथ बाजार जाकर नए कपड़े खरीदना आज भी याद आता है। वो वाकई बहुत अच्छे दिन थे।”
वहीं, नीलू महादुर सेन ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “हम बचपन से ही नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा करते आए हैं। थाईलैंड में रहने के बावजूद हमने सभी अनुष्ठानों को निभाया। परिवार के साथ त्योहार मनाना हमेशा खास अनुभव होता है, चाहे शूटिंग और प्रोडक्शन का काम कितना भी व्यस्त क्यों न हो।”
निवान और नीलू का यह अनुभव दर्शाता है कि विदेश में रहकर भी वे अपनी जड़ों और संस्कृति से जुड़े हुए हैं और परिवार के साथ भारतीय परंपराओं को निभाने का अवसर नहीं छोड़ते।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!