- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- विदिशा में कांग्रेस का प्रदर्शन: विजयवर्गीय और सप्रे के पुतले जलाए, इस्तीफे की मांग
विदिशा में कांग्रेस का प्रदर्शन: विजयवर्गीय और सप्रे के पुतले जलाए, इस्तीफे की मांग
Vidisha, MP

विदिशा में शुक्रवार को कांग्रेस ने भाजपा नेताओं कैलाश विजयवर्गीय और कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे के विवादित बयानों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
माधवगंज चौराहे पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का पुतला दहन कर उनके इस्तीफे की मांग की। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की और एक पुतला जब्त कर लिया। इसके बावजूद कांग्रेसियों ने दूसरा पुतला लाकर आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा, लेकिन नारेबाजी जारी रही।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा कि विजयवर्गीय का बयान भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते का अपमान है और यह उनके संस्कारों को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ कर रही है।
कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे के हालिया बयान को भी कांग्रेस ने अशोभनीय बताते हुए इसे “शराब के नशे में दिया गया” करार दिया। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियंका किरार ने चेतावनी दी कि अगर महिलाओं और गांधी परिवार का अपमान बंद नहीं हुआ तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विरोध जारी रखेगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!