- Hindi News
- बिजनेस
- टैक्सपेयर्स के लिए राहत! CBDT ने बढ़ाई ऑडिट रिपोर्ट फाइलिंग की अंतिम तिथि
टैक्सपेयर्स के लिए राहत! CBDT ने बढ़ाई ऑडिट रिपोर्ट फाइलिंग की अंतिम तिथि
BUSINESS NEWS

करदाताओं और पेशेवरों को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब आकलन वर्ष 2025–26 (वित्त वर्ष 2024–25) के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट्स 30 सितंबर की बजाय 31 अक्टूबर 2025 तक जमा की जा सकेंगी।
CBDT ने बताया कि यह फैसला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और पेशेवर संगठनों की मांग पर लिया गया है। इन संस्थाओं ने कहा था कि देश के कई हिस्सों में बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के कारण व्यवसायिक गतिविधियां प्रभावित हुईं, जिससे समय पर ऑडिट रिपोर्ट पूरी करना मुश्किल हो रहा था। यही मुद्दा उच्च न्यायालयों तक भी पहुंचा।
बोर्ड ने स्पष्ट किया कि आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पूरी तरह से सुचारू रूप से काम कर रहा है और अब तक बड़ी संख्या में रिपोर्ट्स अपलोड हो चुकी हैं। 24 सितंबर तक करीब 4.02 लाख टैक्स ऑडिट रिपोर्ट्स (TARs) पोर्टल पर अपलोड हो चुकी थीं, जिनमें से 60 हजार से ज्यादा सिर्फ एक दिन में जमा की गईं। इसी तरह 23 सितंबर तक 7.57 करोड़ से अधिक ITRs भी दाखिल किए जा चुके थे।
इस विस्तार से अब करदाता और कंपनियां आसानी से अपनी ऑडिट रिपोर्ट्स और अन्य वैधानिक फॉर्म्स समय पर जमा कर पाएंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम करदाताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए काफी राहत भरा है। इससे न केवल रिपोर्ट्स की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि करदाता आयकर कानून के तहत अपनी जिम्मेदारियों को समय पर निभा सकेंगे।