- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- डिंडौरी: पानी की किल्लत से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया, अधिकारियों की समझाइश के बाद बहाल हुआ आ...
डिंडौरी: पानी की किल्लत से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया, अधिकारियों की समझाइश के बाद बहाल हुआ आवागमन
Dindori, MP

डिंडौरी जिले के छाटा गांव में शनिवार सुबह ग्रामीणों ने पानी की लगातार कमी के विरोध में डिंडोरी-बिछिया स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। इस वजह से सड़क पर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस, राजस्व विभाग और पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात करके उन्हें समझाया। लगभग दो घंटे के बाद हाईवे पर आवागमन फिर से बहाल किया जा सका।
ग्रामीण महिलाओं सुलोचना नागवंशी और ममता वनवासी ने बताया कि गांव में पिछले तीन साल से नल जल योजना चालू है और कनेक्शन भी मिल चुके हैं, लेकिन ग्राम पंचायत सप्ताह में केवल तीन-चार दिन ही पानी उपलब्ध कराती है, जो पर्याप्त नहीं है। इसके अलावा, बोरवेल के मालिक भी पानी देने से इंकार कर देते हैं।
इस स्थिति से परेशान होकर ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे से बर्तन लेकर सड़क पर बैठकर विरोध जताया। मौके पर पहुंचे समनापुर नायब तहसीलदार सुखमन कुलेश और पीएचई इंजीनियर अंशुल बिसेन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पानी की सप्लाई को नियमित और बेहतर बनाया जाएगा। अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया और हाईवे पर यातायात सामान्य हो गया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!