- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी ने आधुनिक फूड प्लाज़ा का उद्घाटन किया
भोपाल रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी ने आधुनिक फूड प्लाज़ा का उद्घाटन किया
Bhopal,M.P
2.jpg)
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत हुई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा स्टेशन पर आधुनिक फूड प्लाज़ा का शुभारंभ किया गया, जिसे एम/एस एक्सप्रेस फ़ूड सर्विसेज़ ने विकसित किया है।
इस खास अवसर पर उद्घाटन का सम्मान एक छोटे यात्री को दिया गया, जिससे यात्रा अनुभव को और भी यादगार बनाया गया।
इस मौके पर स्टेशन निदेशक, भोपाल, तथा आईआरसीटीसी पश्चिम क्षेत्र, भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक मौजूद रहे। रेल मंत्रालय के दूरदर्शी नेतृत्व और आईआरसीटीसी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार जैन के मार्गदर्शन में, यह पहल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ और उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने की आईआरसीटीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
152.25 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित इस फूड प्लाज़ा में लगभग 40 यात्रियों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था की गई है। आधुनिक साज-सज्जा के साथ यहाँ यात्रियों के लिए पारंपरिक नाश्ता और भोजन उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी यात्रा को और अधिक सुखद और आरामदायक बनाया जा सके।
आईआरसीटीसी पश्चिम क्षेत्र, मुंबई के समूह महाप्रबंधक श्री गौरव झा ने इस अवसर पर कहा:
"भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर शुरू किया गया यह फूड प्लाज़ा यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा। पारंपरिक नाश्ता और भोजन की उपलब्धता इसे विशेष और यात्रियों के लिए हितैषी बनाती है।"
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!