- Hindi News
- बालीवुड
- राम गोपाल वर्मा ने ‘जय हो’ विवाद पर दी सफाई: कहा, एआर रहमान कभी किसी का क्रेडिट नहीं छीनते
राम गोपाल वर्मा ने ‘जय हो’ विवाद पर दी सफाई: कहा, एआर रहमान कभी किसी का क्रेडिट नहीं छीनते
बालीवुड न्यूज़
वायरल हुए पुराने इंटरव्यू पर सफाई, निर्देशक ने एआर रहमान की तारीफ करते हुए कहा- वह बेहतरीन संगीतकार और अच्छे इंसान हैं
बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने हाल ही में वायरल हुए अपने पुराने इंटरव्यू पर सफाई दी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ‘जय हो’ गाना एआर रहमान ने कंपोज नहीं किया। अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके शब्दों को गलत समझा गया है और उन्होंने कभी किसी का श्रेय लेने का इरादा नहीं रखा।
वर्मा ने लिखा, “सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि ‘जय हो’ गाने को लेकर मेरी बातों को गलत समझा गया है। मेरे लिए एआर रहमान सबसे बेहतरीन संगीतकार हैं और बहुत अच्छे इंसान भी हैं। वह कभी किसी का श्रेय नहीं छीनते। उम्मीद है कि इससे इस मामले को लेकर फैली गलतफहमियां और नकारात्मक बातें खत्म होंगी।”
वायरल वीडियो में क्या कहा गया था
वायरल वीडियो में राम गोपाल वर्मा ने दावा किया था कि एआर रहमान, फिल्म ‘युवराज’ के लिए गाना कंपोज कर रहे थे। गाने में देरी होने के कारण निर्देशक सुभाष घई ने उस समय सिंगर सुखविंदर से गाना तैयार करवाया। वर्मा के अनुसार, उस गाने को रिजेक्ट कर दिया गया और बाद में फिल्म Slumdog Millionaire में इस्तेमाल हुआ, जिसमें गाना ‘जय हो’ बनकर एआर रहमान को ऑस्कर दिलाने वाला बन गया।
सुखविंदर ने पहले ही दी थी सफाई
इस मामले में गायक सुखविंदर सिंह ने 2024 में दिए एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि उन्होंने ‘जय हो’ गाना कंपोज नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल गाने को आवाज दी और इसका कंपोजर एआर रहमान ही हैं। इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि ‘जय हो’ का पूरा श्रेय एआर रहमान को ही जाता है।
बयान की पृष्ठभूमि
यह विवाद उसी समय बढ़ा जब एआर रहमान ने हाल ही में कहा था कि कम्युनल वजहों से उन्हें बॉलीवुड में लगभग आठ सालों तक काम नहीं मिला। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में काफी चर्चा हुई। राम गोपाल वर्मा का पुराना इंटरव्यू इसी दौरान फिर से वायरल हो गया, जिससे मामले में और उत्सुकता बढ़ी।
विशेषज्ञों का कहना है कि सार्वजनिक हस्तियों के पुराने बयान अक्सर गलत संदर्भ में वायरल हो जाते हैं। बॉलीवुड में ‘जय हो’ जैसे प्रतिष्ठित गाने को लेकर किसी भी तरह के विवाद से कलाकारों और निर्माताओं की छवि प्रभावित हो सकती है।
-----
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
